India vs England Series: अर्शदीप सिंह और संजू सैमसन के साथ चयनकर्ताओं ने की बड़ी नाईंसाफी, इस वजह से किया टीम से बाहर

By Satyodaya On July 1st, 2022
India vs England Series: अर्शदीप सिंह और संजू सैमसन के साथ चयनकर्ताओं ने की बड़ी नाईंसाफी, इस वजह से किया टीम से बाहर

India vs England Series: भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज जीतने के बाद अब इंग्लैंड का मुकाबला करने जा रही है। आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया था। भारतीय टीम को अब पहले तो इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पिछले साल का बचा हुआ एक मैच 1 जुलाई को खेलेगी।

जिसके बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की t20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है।

अर्शदीप सिंह दो टी20 मैचों से हुए बाहर

आपको बता दें कि भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा तो बने थे। लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया था। उनकी जगह टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भारतीय टीम में जगह दी गई।

अब आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में तो अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है। लेकिन अगले दोनों टी-20 मैचों में अर्शदीप को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है। जिसकी जगह पर युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को एक बार फिर से मौका दिया गया है।

संजू और गायकवाड़ भी हुए बाहर

आपको बता दें कि भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड पिछले कई दिनों से खराब फार्म से जूझ रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड़ को आयरलैंड के खिलाफ पूरी तरह से फिट ना होने की वजह से मैच खेलने को नहीं मिला था। लेकिन आपको बता दें कि उनकी जगह आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में संजू सैमसन को ओपनिंग का जिम्मा सौंपा गया था। संजू सैमसन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। लेकिन इसके बावजूद भी टी20 मैचों में संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है।

Read More-IND vs ENG: इंग्लैंड के ख़िलाफ़ आख़िरी टेस्ट में मैच कप्तान जसप्रीत बुमराह इन 2 खिलाडियों से करवाएंगे पारी की शुरुआत

 

Tags: अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, ऋतुराज गायकवाड़,
Exit mobile version