बीसीसीआई देता अनुमति तो ये भारतीय दिग्गज करते पाकिस्तान का पहला दौरा, अब ऐसे ही लेना पड़ेगा संन्यास

By Adeeba Siddiqui On November 28th, 2022
भारत

भारत पाकिस्तान के बीच की दुश्मनी जग जाहिर है. ये दुश्मनी इतनी गहरी है की क्रिकेट के खेल तक पहुंच जाती है. खिलाड़ियों के बीच तो कुछ खास नहीं मगर दोनो देशों के फैंस इस खेल को भी देश की शान पर ले लेते हैं और यही वजह है की फैंस के बीच इन दोनो के बीच के मुकाबले को लेकर अलग ही उत्साह बना रहता है.एक बार फिर से दोनो टीमें एक दुसरे से भिड़ने वाली हैं जिससे पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस भिड़त से पहले बड़ा बयान दिया है. चालिए जानते हैं उनके बयान के बारे में.

जय शाह का बयान

भारत और पाकिस्तान के बीच जल्द मुकाबला होने वाला है. ये मुकाबला एशिया कप 2023 का होगा. वहीं एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान करेगा. इस सब को लेकर अब जय शाह ने बयान देते हुए कहा है की ये मुकाबला पाकिस्तान की मेजबानी में नहीं होगा. ऐसा उन्होंने इसलिए कहा है क्योंकि भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे के देश का दौरा पिछले 10 साल से नहीं करती है. जिसके पीछे की वजह सुरक्षा कारण है और दोनो देशों के बीच के राजनीतिक रिश्ते थे.

दोनो देशों ने एक दुसरे के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं, और एक शेयर के देश का एक भी दौरा नहीं करती हैं, दोनो ने आखिरी बार साल 2012 में एक दूसरे के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेली थी. इस साल के बाद से दोनो ने केवल एक दूसरे के साथ आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में ही एक दूसरे का सामना करती हैं. वहीं भारत ने आखिरी बार साल 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था. तब एशिया कप 2008 का आयोजन पाकिस्तान ने किया था.

विराट का होता पहला पाक दौरा

विराट कोहली ने अपने करियर में अभी तक पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है और अब एशिया कप 2023 में टीम अगर पाकिस्तान दौरा करती तो ये विराट का पहला दौरा होता. जो की अब जय शाह के बयान के बाद मुश्किल सा ही दिख रहा है. वैसे आपको बता दें की भारतीय टीम में अभी जो खिलाड़ी शामिल हैं उनमें से केवल रोहित शर्मा की इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने करियर में पाकिस्तान का दौरा किया है. उनके अलावा कोई भी टीम का मौजूदा खिलाड़ी पाकिस्तान दौरा नहीं कर सका है.

2009 में हुए हमले ने लगाया पाक दौरे पर बैन

साल 2009 में श्रीलंका की टीम पाकिस्तान दौरे पर थी. तब पाकिस्तान के शहर लाहौर में साल 2009 में श्रीलंका की टीम पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें कई खिलाड़ियों समेत मैनेजमेंट और सिक्योरिटी ऑफिसर्स ने अपनी जान गवाई है. इस हमले के बाद से दुनिया की सभी क्रिकेट टीमों को पाक दौरा करने से मना कर दिया गया था और तब से कोई भी देश की टीम पाक दौरा नहीं करती है. मगर इस बैरियर को इंग्लैंड की टीम ने तोड़ा है जब इस साल इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान दौरा किया है.

Tags: जय शाह, भारत बनाम पाकिस्तान,