IND vs SA: पहले टी-20 मैच में इस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी भारतीय टीम, इस युवा खिलाड़ी को मिलेगा डेब्यू का मौका

By Twinkle Chaturvedi On June 9th, 2022
IND vs SA: पहले टी-20 मैच में इस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी भारतीय टीम, इस युवा खिलाड़ी को मिलेगा डेब्यू का मौका

भारतीय टीम (INDIA)  और साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) एक-दूसरे के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं। सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम (ARUN JAITLEY STADIUM)  में शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह कुछ बड़े चेहरे इस सीरीज में आराम दिया गया हैं।

केएल राहुल (KL RAHUL)  भारतीय टीम की अगुवाई करते नज़र आने वाले थे लेकिन कल के मैच से पहले वो चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह ऋषभ पंत को कप्तान और हार्दिक पंड्या को उपकप्तान की जिम्मेदारी मिली हैं। लंबे समय बाद नीली जर्सी में वापस लौट रही टीम इंडिया साऊथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी। आइए नजर डालते हैं-

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी होगी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

India vs West Indies 1st ODI, Innings Report: Hosts bowl out Windies for 176 - myKhel

ऋतुराज़ गायकवाड़ और ईशान किशन टीम के लिए मैच ओपनिंग करते दिखाई देगें। ऋटुराज और ईशान आईपीएल में उतने अच्छे नहीं दिखे हैं लेकिन नीली जर्सी में अपना कमाल दिखाते जरूर नजर आएंगे। तीन नंबर में श्रेयस अय्यर नजर आएंगे, 4 नंबर पर ऋषभ पंत और पांच नंबर हार्दिक पंड्या अपना दम दिखाते नजर आएंगे। हार्दिक आईपीएल में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखे हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में सबसे बड़ी मुख्य भूमिका उन्हीं की ही होगी।

छठे नंबर पर बड़े समय बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती हैं। आईपीएल में शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर उन्होने फिनिशर की भूमिका निभाई हैं। गेंदबाजी क्रम में अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उमरान मलिक को अब भारतीय टीम में डेब्यू का मौका मिलेगा। इन गेंदबाजों के साथ ही भारतीय टीम नजर आ सकती हैं।

इतिहास रचने से एक कदम दूर है भारतीय टीम

India vs West Indies: Team India wears black armbands as a mark of respect to Lata Mangeshkar - myKhel

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया का मैच ऐतिहासिक होने वाला हैं। इतिहास रचने के लिए टीम इंडिया के पास एक बड़ा मौका हैं। इस सीरीज में पहला मैच जीतकर टीम इंडिया टी-20 अंतराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी। अफगानिस्तान और रोमानिया ने अभी तक लगातार 12 टी-20 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं।  अभी भारतीय टीम इस वक्त 12 जीत के साथ हैं, अगर वो साऊथ अफ्रीका के खिलाफ पहला मुकाबला जीत जाती हैं तो 13 मुकाबले जीतकर भारतीय टीम अपने नाम एक नया रिकॉर्ड कर लेगी।

भारतीय टीम फुल स्कॉवड

U19 World Cup: India vs West Indies Warm-up Match - Live Scores, Updates

ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान व विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

पहले टी-20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत ( कप्तान व विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक।

Tags: ईशान किशन, उमरान मलिक, केएल राहुल, भारत बनाम साउथ अफ्रीका, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा,