साऊथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारत के इन 3 खिलाड़ियों को करना होगा कमाल, वर्ना फिर टी-20 विश्व कप में नहीं मिलेगा मौका

By Twinkle Chaturvedi On June 8th, 2022
साऊथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारत के इन 3 खिलाड़ियों को करना होगा कमाल, वर्ना फिर टी-20 विश्व कप में नहीं मिलेगा मौका

भारत (INDIA) और साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) 5 मैचों की इंटरनेशनल टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 9 जून को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और साऊथ अफ्रीका दोनों ने इस वक्त अभ्यास करना शुरू कर दिया हैं। रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की गैरमौजूदगी में केएल राहुल (KL RAHUL) टीम की कप्तानी संभालते नज़र आएंगे।

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारत के तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको अगर आगामी विश्व कप का हिस्सा बनना हैं तो, इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करना पड़ेगा। आइए जानते हैं कौन-कौन हैं वो खिलाड़ी-

1. भुवनेश्वर कुमार

Didn't Realize The Importance Of Increasing Pace During The First Couple Of Years Of My Career: Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार स्विंग गेंदबाजी के बादशाह हैं। भारत के लिए उन्होने स्विंग के कारनामे से पावरप्ले में काफी सारी विकटें अपनी नाम की हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से भुवी अपने अच्छे फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं। आईपीएल में भी वो 14 मैचों में 12 विकेट ही अपने नाम कर पाए हैं।

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भुवनेश्वर कुमार को अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा। ताकि वो भारतीय टीम के परमानेंट प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे और कई देशों के दौरे में भी अपनी भागेदारी दिखाए। और टी-20 विश्व कप 2022 में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर सकें।

2. श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer to play for Lancashire in the upcoming England's One-Day Cup

श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लिए बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज है। आईपीएल 2022 के इस सीजन में उन्होने 14 मैचों में 401 रन बनाए हैं। श्रेयस फरवरी में श्रीलंका के साथ खेले गए टी-20 सीरीज का हिस्सा थे जिसमें उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी मिला था। साऊथ अफ्रीका के खिलाफ श्रेयस से यही उम्मीद रहेगी की वो अपने बल्ले का जादू बिखेरते नज़र आए।

क्योंकि इस वक्त कई युवा भारत के लिए डेब्यू की तलाश में हैं। ऐसे में श्रेयस को अपने मिले मौके को अपने पक्ष में करना होगा ताकि वो प्लेइंग-11 का हिस्सा बने रहे और फिर टी-20 विश्व कप में भारत के लिए खेलते दिखाई दें।

3. वेंकटेश अय्यर

India vs New Zealand: Venkatesh Iyer's bowling important going forward, says Rohit Sharma - myKhel

आईपीएल 2021 की सीजन वेंकटेश अय्यर के लिए किसी सपने से कम नहीं था। पहले आईपीएल में छाए और फिर उसके बाद उन्हें भारतीय टीम के लिए डेब्यू का भी मौका मिल गया। लेकिन आईपीएल 2022 के इस सीजन में वो कुछ कमाल करते हुए नजर नहीं आए। इस सीजन 12 मैच में सिर्फ 182 रन ही बना पाए हैं। भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच सीरीज के लिए उन्हें मौका दिया गया।

ऐसे में अगर वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते हैं तो फिर उन्हें अपने आप को पूरे तरीके से साबित करने की जरूरत हैं। क्योंकि हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के लिए अभी भी टॉप के खिलाड़ी हैं। तो इन घातक ऑलराऊंडर के बीच इपनी जगह बनाने के लिए वेंकटेश को काफी मेहनत करने की जरूरत हैं।

Tags: केएल राहल, भारत बनाम साउथ अफ्रीका, भारतीय क्रिकेट टीम, भुवनेश्वर कुमार, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर,