India-Pakistan इस दिन आने वाले है आमने-सामने, मचेगा कोहराम जानिए कौन पड़ेगा किस पर भारी

By Sameeksha dixit On July 17th, 2023
India-Pakistan

India-Pakistan: इन दिनों टीम इंडिया तो वैसे वेस्ट इंडीज के दौरे पर गई है. पहली टेस्ट सीरीज टीम इंडिया अपने नाम कर चुकी है. इस बार का ये दौरा टीम इंडिया के पक्ष में साबित हो रहा है. इसी के साथ बता दें की, पाकिस्तान ए की टीम 17 जुलाई को इमर्जिंग एशिया कप के अपने मैच में यूएई ए टीम का सामना करेगी. ये मैच पाकिस्तान के लिए भी बेहद ही खास होने वाला है. आइए आपको बताते हैं की इस बार टीम इंडिया और पाकिस्तान में से कौन पड़ेगा किस पर भारी.

India-Pakistan 17 जुलाई को मौजूद होंगे एक ही मैदान में, मुकाबला होगा बेहद ही ख़ास

मिली जानकारी के मुताबिक, 17 जुलाई की डेट बेहद ही खास होने वाली है. इस दिन टीम इंडिया और पाकिस्तान (India-Pakistan) एक ही मैदान में मौजूद होंगे. वैसे तो मुकाबला टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा.

बल्कि इन दोनों के ही मैच अलग-अलग खेले जाएंगे. इस बार का मैच बेहद ही खास होने वाला है. टीम इंडिया और पाकिस्तान के मुकाबले कोलंबो में ही खेले जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान का मैच दिन के उजाले में होने वाला है. वहीं टीम इंडिया का मैच डे नाईट का होने वाला है.

13 जुलाई को शुरू हुआ था इमर्जिंग एशिया कप

बता दें की, पाकिस्तान ए टीम (India-Pakistan) आगामी मैच में यूएई ए टीम का सामना करने जा रही है. इसके पहले टीम इंडिया ने यूएई ए टीम का सामना किया था और ये मैच टीम इंडिया ने जीता भी था. इस बार पाकिस्तान के सामने बड़ी चुनौती है.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 13 जुलाई से इस टूर्नामेंट की शुरुवात हुई थी और 17 जुलाई वाला मुकाबला बेहद ही ख़ास होने वाला है. भारत-पाकिस्तान ने अपना पहला मैच 14 जुलाई को खेला था. जिसमें पाकिस्तान ए ने नेपाल को हराया था.

 

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023 का शेड्यूल हो गया है फाइनल, जानिए कब और कहां होंगे भारतीय टीम के मैच

Tags: इमर्जिंग एशिया कप, भारत पाकिस्तान,