IND vs ENG: सेमीफाइनल में बैटिंग की पाठशाला देते नजर आएगी भारत की ओपनिंग जोड़ी, इनके कहर से इंग्लैंड को छिपाना पड़ेगा सिर

By Twinkle Chaturvedi On November 8th, 2022
रोहित शर्मा

रोहित शर्माः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 का दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को भारत (INDIA) और इंग्लैंड (ENGLAND) के बीच एडिलेड (ADELAIDE) में दोपहर 1ः30 बजे से खेला जाएगा। भारत अपने ग्रुप-2 में नंबर-1 बनकर सेमीफाइनल में वहीं इंग्लैंड ग्रुप-1 में दूसरे पायदान में रहकर सेमीफाइनल में पहुंची हैं। भारतीय टीम का पिछला वर्ल्ड कप काफी निराशाजनक रहा था जिसके बाद इस वर्ल्ड में वापसी करने के लिए टीम बेताब थी।

इस वर्ल्ड कप में भारत पहले मैच से ही शानदार नजर आयी हैं जिसके चलते भारत ने 8 पाइंट दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब भारत को इसी प्रदर्शन की ओर अग्रसर होकर फाइनल में पहुंचना होगा। इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की ओपनिंग जोड़ी ही भारत को मैच जीतवाते हुए नजर आएगी। आइए जानते हैं कि भारत की ओपनिंग जोड़ी क्या रहेगी।

यह भी पढ़े- T20 WC 2022 Semi Final: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मुकाबले में भारत और इंग्लैंड आमने सामने, जानें दोनों में से किसका पलड़ा है भारी?

रोहित और राहुल ही करेंगे ओपनिंग

भारत के ओपनिंग बल्लेबाज शानदार हैं अगर ये अपनी पर आ गए तो अपने दम पर भारत को मैच जीतवा सकते हैं। लेकिन अब तक हमने वर्ल्ड कप के मंच पर इनकी मजबूत साझेदारी नहीं देखी हैं। केएल राहुल (KL RAHUL)  जो वर्ल्ड कप की शुरूआत में स्ट्रगल करते हुए नजर आ रहे थे पिछले दो मैचों में वह दो अर्धशतकीय पारी खेल शानदार नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा सेमीफाइनल मैच से पहले अपने हाथ में चोट लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

लेकिन अब तक कोई बड़ी जानकारी रोहित के ना खेलने के ऊपर सामने नहीं आई हैं। इंग्लैंड के खिलाफ यही दोनों बल्लेबाज भारत के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आने वाले हैं। रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) भी अब तक वर्ल्ड कप में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए इस मैच में उनके ऊपर ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर भी और कप्तान के तौर पर भी जिम्मेदारी रहने वाली हैं। जिसके चलते उन्हें शानदार खेल दिखाना होगा।

यह भी पढ़े- टी20 वर्ल्ड कप में शानदार पारी खेलकर सूर्यकुमार यादव ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए पहले खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

Tags: केएल राहुल, टी20 वर्ल्ड कप 2022, भारत बनाम इंग्लैंड, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा,