एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की धरती पर कदम नहीं रखेगी भारतीय टीम, सेक्रेटरी जय शाह ने कर दी साफ पुष्टि

By Twinkle Chaturvedi On October 18th, 2022
एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की धरती पर कदम नहीं रखेगी भारतीय टीम, सेक्रेटरी जय शाह ने कर दी साफ पुष्टि

जय शाहः आज 18 अक्टूबर को बीसीसीआई (BCCI) की वार्षिक जनरल मीटिंग (AGM) आयोजित की गई थी। जिसमें कई सारे अहम मुद्दों पर भी चर्चा की गई हैं। भारत (INDIA) और पाकिस्तान (PAKISTAN) कई वर्षों से एक दूसरे के देश का दौरा सुरक्षा संबंधी मामलो के चलते करना बंद कर चुकी हैं, दोनो टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही आमने-सामने दिखाई पड़ती हैं।

अगले साल पाकिस्तान एशिया कप (ASIA CUP) 2023 का आयोजन करने वाला हैं। जिससे संबंधित खबर आ रही थी कि भारत यह दौरा कर भी सकती हैं और नहीं भी लेकिन आज बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह (JAY SHAH) ने साफ कर दिया हैं कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा कताई भी करती दिखाई नहीं देगी।

पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी भारत

एशिया कप (ASIA CUP) 2023 अगले साल 2023 में पाकिस्तान (PAKISTAN) में 50 ओवर के फॉर्मेट में आयोजित होने वाला हैं। जिसके लिए कुछ दिनों पहले क्रिकबज की रिपोर्ट में कहा गया था कि बीसीसीआई ने इसे हरी झंडी दे दी हैं भारत सरकार के फैसले के बाद इस पर आखिरी फैसला लिया जाएगा लेकिन अब साफ हो चुका हैं कि भारत पाकिस्तान का दौरा करते हुए नजर नहीं आएगी।

बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह (JAY SHAH) ने घोषणा की हैं कि भारत और पाकिस्तान न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेलते हुए नजर आएगी। आज 18 अक्टूबर को जनरल मीटिंग के बाद एएनआई के साथ बात करते हुए जय शाह ने कहा हैं-

“हमारे पास न्यूट्रल वेन्यू पर एशिया कप 2023 का आयोजन होगा। यह सरकार हैं जो हमारी टीम के पाकिस्तान जाने की अनुमति का फैसला करती हैं। इसलिए हम उस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे लेकिन साल 2023 एशिया कप के लिए तय किया गया हैं कि यह टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा। “

भारत करेगी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी करने वाली हैं। इस वर्ल्ड कप का हिस्सा पाकिस्तान की टीम भी रहने वाली हैं। भारत ने तो पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया हैं अब इस वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों का क्या फैसला रहेगा इसका भी सबको बेसब्री से इंतजार रहेगा।

पाकिस्तान इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी करने वाली हैं। दोनों देशों ने लगभग 15 सालों से एक-दूसरे के देश का दौरा नहीं किया हैं। देखना होगा की आईसीसी के इन दो टूर्नामेंट के लिए दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी क्या फैसला करती हैं।

 

Tags: एशिया कप 2023, जय शाह, बीसीसीआई, भारत और पाकिस्तान, भारतीय क्रिकेट टीम,
Exit mobile version