T20 WORLD CUP: बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का किया ऐलान, यह दिग्गज हुए बाहर तो इन 2 धाकड़ खिलाड़ियों की हुई वापसी

By Twinkle Chaturvedi On September 12th, 2022
T20 WORLD CUP: बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का किया ऐलान, यह दिग्गज हुए बाहर तो इन दो धाकड़ खिलाड़ियों की हुई वापसी

टी20 वर्ल्ड कप 2022: एशिया कप 2022 (ASIA CUP) के बाद अब भारतीय टीम अपना पूरा ध्यान ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) , साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के साथ होने वाले घरेलू सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WORLD CUP) की तैयारियों में लग चुकी हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा आज 12 सितंबर को कर दी हैं।  इस वर्ल्ड कप से भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) और हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) की टीम में वापसी हो रही हैं।

बुमराह और हर्षल की हुई वापसी, तो जडेजा हुए बाहर

एशिया कप 2022 का टूर्नामेंट भारत के लिए सकारात्मक और नकारातमक दोनों रहा हैं। विराट कोहली जैसे चैंपियन खिलाड़ी की फॉर्म में वापसी टीम को मजबूत खड़ी कर रही थी। लेकिन टीम की गेंदबाजी के चलते भारत फाइनस से बाहर हो गयी थी। लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की गेंदबाजी एब पहले से ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही हैं।

टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी टीम को मजबूत बना रही हैं। टी20 वर्ल्ड कप इस बार आस्ट्रेलिया में हो रहा हैं वहां की पिचें तेज गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद करती हैं। वर्ल्ड कप टीम में भारत में तेज गेंदबाजी क्रम में जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या हैं।

वहीं स्पिन डिपॉर्टमेंट में दिग्गज रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल हैं। दीपक हुड्डा भी अगर प्लेइंग 11 का हिस्सा रहें तो बीच में अपने स्पिन का एकाद ओवर डालते हुए नजर आ सकते हैं। भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा जो एशिया कप में चोट के चलते बाहर थे। वह वर्ल्ड कप की टीम से भी अपने सेहत के चलते बाहर हैं।  बल्लेबाजी क्रम वैसा के वैसा ही हैं जैसा हमने एशिया कप 2022 में देखा था।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंड बॉय प्लेयर्स- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई।

 

 

Tags: जसप्रीत बुमराह, टी20 वर्ल्ड कप 2022, बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट टीम, हर्षल पटेल,