टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ इस प्लेइंग 11 को मौका देंगे रोहित शर्मा, पूरा करेंगे पिछले साल का बदला

By cricket writer On October 10th, 2022
टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया (Australia) में आयोजित होने वाले टी20 विश्वकप (T20 World Cup) को लेकर क्रिकेट प्रेमियों (Cricket Lovers) में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. खासतौर से 23 अक्तूबर को होने वाले भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के मैच को लेकर फैंस में बहुत रोमांच है. इन दोनों टीमों की भिड़ंत को क्रिकेट प्रेमी बहुत दिल के साथ देखते है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प है कि टीम इंडिया के कौन से ग्यारह जाबाज लेकर मैदान पर उतरती है.

टीम इंडिया की बैंटिंग लाइनअप

टीम इंडिया के ये खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ दिखाएंगे कमाल

टीम इंडिया के ये खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ दिखाएंगे कमाल

बात यदि भारतीय क्रिकेट टीम के शुरुआत की करें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) पारी का आगाज करेंगे. इस टी20 विश्वकप को लेकर टीम और फैंस को बहुत उम्मीदें है. इसके बाद मिडिल ऑडर में विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कहर ढाते हुए नजर आने वाले है.

विराट कोहली की फॉर्म वापस आ चुकी है. फैंस को इस बार उनसे बहुत उम्मीदें है कि वो टीम के लिये शानदार खेल खेलते नजर आएंगे. इसके साथ हार्दिक और डीके भी मौजूद है. ये बल्लेबाज भी दुश्मन टीम पर जमकर अपना बल्ला बरसाते नजर आ सकते है.

टीम इंडिया की गेंदबाजी

टीम इंडिया के ये खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ दिखाएंगे कमाल

टीम इंडिया के ये खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ दिखाएंगे कमाल

पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ इस बार भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की गेंदबाजी दुश्मन टीम पर आग उगलती नजर आएगी. भुवनेश्वर के अलावा अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी पूरी तरह से तैयार है. इसके साथ युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और अक्षर पटेल (Axar Patel) बहुत ही महत्वपूर्ण रोल निभा सकते है.

पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिह, युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी अपना खेल दिखाते नजर आने वाले है.

इसे भी देखें Team India को T20 वर्ल्ड कप से पहले इन 5 बड़ी गलतियों को करना होगा दूर, नहीं तो होगा एशिया कप जैसा हाल

Tags: टी20 विश्वकप 2022, टीम इंडिया,