BAN vs IND: 3 खिलाड़ी जो वनडे श्रृंखला में बन सकते हैं मैन ऑफ द सीरीज, लिस्ट में मात्र एक भारतीय शामिल

By Adeeba Siddiqui On December 8th, 2022
भारत

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जानी थी जिनमें से वनडे सीरीज का आगाज 4 दिसंबर को हो चुका है. इस पहले वनडे मुकाबले में बांग्लादेश ने बाजी मारते हुए भारत को 1 विकेट से हार थमाई. अब कल यानी 7 दिसंबर को इस सीरीज का अगला वनडे मैच खेला जाना है.

पहले मैच में कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया. वहीं इन खिलाड़ियों का यहीं फॉर्म बाकी के दो मैचों में देखने मिला तो इन खिलाड़ियों को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिल सकता है.

1.शाकिब अल हसन –

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन का है. शाकिब उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ पहले वनडे सीरीज में बेहद घातक प्रदर्शन किया. इस मुकाबले में शाकिब ने गेंदबाजी करते हुए बेहद किफायती प्रदर्शन किया और 5 विकेट अपने नाम किए.

वहीं इसके बाद बल्लेबाजी से भी अहम योगदान दिया. उन्होंने इस मुकाबले में 29 रन बनाए और बांग्लादेश को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. अब अगर आने वाली बाकी दो मुकाबलों में उनका यहीं प्रदर्शन बरकरार रहा तो इन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम करने से कोई नहीं रोक पाएगा.

2.केएल राहुल –

इस लिस्ट में दुसरा नाम भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल. केएल राहुल का लंबे समय बाद बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में जबरदस्त फॉर्म में नजर आए. राहुल इस मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उनके बल्ले से इस मुकाबले में 72 रन जड़े. न केवल बल्लेबाजी बल्कि राहुल इस मुकानके में विकेटकीपिंग भी करते नजर आए. के एल राहुल का यही प्रदर्शन अगर इस सीरीज के बाकी दो मुकाबले में इसी फॉर्म में नजर आए तो बेशक उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिल सकता है.

3.मेहंदी हसन मिराज –

इस लिस्ट में तीसरा नाम बांग्लादेश के खिलाड़ी मेंहदी हसन मिराज का है जिन्होंने भारत के खिलाफ पहले वनडे में जबरदस्त प्रदर्शन किया. उन्होंने इस मुकाबले में 38 रनों की पारी खेली. वहींगेंदबाजी करते हुए भी इन्होंने 1 विकेट अपने नाम किया. अब अगर आने वाले सीरीज के दो और मैचों में मेंहदी का यही फॉर्म बरकरार रहा तो उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिलने की संभावनाएं हैं.

Tags: केएल राहुल, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन,