बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया ए का हुआ ऐलान, सरफराज और यशस्वी को पहली बार मिला मौका

By Adeeba Siddiqui On November 24th, 2022
इंडिया ए

भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर हैं वहीं इसके बाद दिसंबर के महीने में टीम को बांग्लादेश दौरा करना है, जहां उसे 3 मैचों की वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है. आपको बता दें भारत की सीनियर टीम के बांग्लादेश दौरे से पहले इंडिया ए टीम टेस्ट बांग्लादेश दौरा करेगी जहां उसे अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेलने हैं.

इंडिया ए टीम में ऐसे दो खिलाड़ी मौजूद हैं जो भारत की बांग्लादेश दौरे के लिए चुनी गई सीनियर टीम में भी शामिल हैं. चलिए जानते हैं इन खिलाड़ियों का नाम.

ये दो खिलाड़ी हैं इंडिया ए का हिस्सा

बीसीसीआई ने बीते दिन यानी 23 नवंबर को इंडिया ए टीम की घोषणा की है. ये इंडिया ए टीम भारत के बांग्लादेश दौरे के लिए चुनी गई है. इस ए टीम में ऐसे दो खिलाड़ी शामिल हैं जो भारत की बांग्लादेश दौरे के लिए चुनी गई सीनियर टीम का भी हिस्सा हैं और एक बेहद धाकड़ खिलाड़ी भी हैं. ये दो खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव हैं.

इंडिया ए टीम की कमान बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन संभालेंगे. वहीं चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव ए टीम का हिस्सा केवल दूसरे चार दिनों के मैच में रहने वाले हैं. भारतीय धाकड़ खिलाड़ी सरफराज खान को भी इस ए टीम का हिस्सा बनाया गया है. वहीं विकेटकीपर के तौर पर केएस भारत को टीम का हिस्सा बनाया गया है.

इन युवाओं को बीसीसीआई ने दिया मौका

भारत की बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली इस अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. बीते दिन किए गए इंडिया ए की स्क्वाड में कई ऐसे युवा खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्हें पहली बार मौका मिला है. केरल के युवा बल्लेबाज रोहन कुन्नुम्मल को पहला मौका मिला है. रोहन ने अब तक 6 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें उनके बल्ले से 769 रन निकले हैं, जिसमें उनके बल्ले से निकले हुए 4 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं.

वहीं इस दौरान उनका औसत 96 का रहा है. इनके अलावा अंडर 19 के खिलाड़ी यश ढुल और यशस्वी जयसवाल को भी इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है. आपको बता दें यश ढुल भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान हैं. बांग्लादेश और इंडिया ए टीम के बीच का पहला टेस्ट मैच 29 नवंबर से आरंभ होगा और 2 दिसंबर को जाकर इसका अंत होगा. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से 9 दिसंबर तक चलेगा.

पहले टेस्ट मैच के लिए इंडिया ए टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुम्मल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत सेठ.

दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंडिया ए टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत शेठ, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, केएस भरत (विकेटकीपर).

Tags: इंडिया ए, उमेश यादव, चेतेश्वर पुजारा, बीसीसीआई, यश ढुल,