IND vs ENG: टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत से हुई ये 3 गलतियां, शुभमन गिल के विकेट ने भारतीय टीम को मुसिबत में डालने का काम किया

By Twinkle Chaturvedi On July 4th, 2022
IND vs ENG: टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत से हुई ये 3 गलतियां, शुभमन गिल के विकेट ने भारतीय टीम को मुसिबत में डालने का काम किया

भारतीय टीम (INDIA) और इंग्लैंड (ENGLAND) के बीच पिछले साल खेली गयी टेस्ट सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच आज 1 जुलाई से एजेब्सटन (EDGBASTON) में खेला जा रहा हैं। आज इस टेस्ट मैच का तीसरा दिन चल रहा हैं। जॉनी बेयस्टो (JOHNY BAIRSTOW) के शानदार बल्लेबाजी के दम से इंग्लैंड आगे बढ़ती दिख रही थी। लेकि टीम 284 के स्कोर पर ही ऑल आऊट हो गयी। भारतीय टीम ने दूसरी पारी की बैटिंग शुरू कर दी हैं। भारत ने तीसरे सेशन के अंत तक 3 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं।

भारत अभी 257 रनों से आगे चल रही हैं। इस वक्त क्रिज पर चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत मौजूद हैं। आज टेस्ट मैच के तीसरे दिन में भारत ने तीन गलतियां की हैं। आइए आपको बताते हैं, भारतीय टीम की आज की गई गलतियां-

1. इंग्लैंड की पारी में भारतीय टीम ने छोड़े बहुत कैच

Image

टेस्ट मैच के दूसरे दिन में भारत ने इंग्लैंड के आगे अच्छी गेंदबाजी करते हुए 84 के स्कोर पर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था। लेकिन आज जैसे ही तीसरे दिन इंग्लैंड की पारी शुरू हुई। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने गेंदबाजी करते हुए काफी सारे मौके बनाए लेकिन फील्डर कैच छोड़ते नजर आए। कप्तान बेन स्टोक्स को दो बार जीवनदान मिला था।

एक बार कप्तान जसप्रीत बुमराह और दूसरी बार शार्दुल ठाकुर ने बेन स्टोक्स को जीवनदान दिया था। फिर आखिर में शार्दुल की गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने कैच पकड़ते हुए विरोधी कप्तान को आऊट किया था। इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयस्टो का जब कैच छोड़ा गया था तब वो कम स्कोर पर ही थे। फिर बेयस्टो ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए शतकीय पारी खेली। आज भारतीय टीम ने कैच पकड़ने में काफी गलतियां की हैं।

2. पहले ओवर में ही शुभमन गिल का विकेट

Veteran player VVS Laxman backs Shubman Gill to open in WTC final- The New Indian Express

भारत के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने पहले ओवर में चौका मार कर अच्छा खेल दिखाने की कोशिश की। लेकिन वो इसके बाद ही जेम्स एंडरसन की गेंद पर 4 रन पर ही आऊट हो गए। शुभमन गेंद को सकारात्मक रूप में ले बैठे और गेंद को ठीक तरह से पढ़ने में गलती कर दी। फील्डर जैक क्राली ने बिना कुछ गलती किए शुभमन का शानदार कैच पकड़ लिया।

जेम्स एंडरसन ने फिर से गेंद के साथ मैदान में आकर अपना शानदार खेल दिखाना शुरू किया। पहले ओवर में ही शुभमन गिल का विकेट गिरना भारतीय टीम के लिए एक बड़ी मुश्किल की बात हैं। यह युवा ओपनर थोड़ा समय लेकर क्रिज पर समय बिताकर भारत को आगे ले जा सकता था।

3. चेतेश्वर पुजारा ने की बहुत धीमी बल्लेबाजी

India craved the Pant doctrine but what they got was Cheteshwar Pujara | England v India 2021 | The Guardian

आज तीसरे दिन भारत ने दूसरी इनिंग की बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी हैं। भारत ने शुभमन गिल, हनुमा विहारी और विराट कोहली के रूप में 3 विकेट खो दिए हैं। इस वक्ट बल्लेबाजों को विकेट बचा कर खेलने की जरूरत थी। लेकिन चेतेश्वर पुजारा कुछ ज्यादा ही धीमी गति से खेलते हुए नजर आए। पुजारा ने आज हॉफ सेंचुरी 139 गेंदों पर पूरी की हैं। उम्मीद रहेगी कि कल जब नए दिन की शुरूआत हो तो पुजारा कुछ गति से भरे शॉर्ट खेलने में सक्षम रहे।

 

Tags: चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह, भारत बनाम इंग्लैंड, भारतीय क्रिकेट टीम, शार्दुल ठाकुर, शुभमन गिल,