भारतीय टीम के इन 3 खिलाड़ियों की फिटनेस टीम के लिए बनी है बड़ा सिरदर्द, लंबे समय तक रहेंगे टीम से बाहर

By Shadab Ahmad On May 12th, 2022
IND vs RSA: 3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कर दिया जाएगा टीम से बाहर, लगातार हो रहे हैं फेल

भारतीय टीम (INDAIAN TEAM) मौजूदा समय में फिटनेस की समस्या से जूझ रही है। टीम के 3 खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। यह चयनकर्ताओं के लिए बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। इनको साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) दौरे के दौरान खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है। ऐसे में इन खिलाड़ियों की कमी टीम को अवश्य खलेगे। कारण यह है कि भारतीय टीम के जो 3 खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं वो सभी अपने फन में महारत रखते हैं और यह विभिन्न अवसरों पर भारतीय टीम के संकटमोचन बनने का भी कार्य करते हैं।

1- दीपक चाहर

भारतीय टीम के युवा पेसर गेंदबाज दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) वेस्टइंडीज  दौरे के बाद से टीम से बाहर हैं। यह चोट के चलते आईपीएल 2022 के सीजन में नहीं खेल पाए। पहले यह मसल इंजरी व बाद में बैक इंजरी की समस्या के चलते लगातार एनसीए कैंप में इलाज करा रहे हैं। अब तक यह पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं।

अब आईपीएल (IPL) के बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर इनके खेलने की संभावना काफी कम है। ऐसे में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) दौरे के दौरान उनकी कमी खलेगी। जसप्रीत बुमराह (JASPREET BUNRAH) के साथ उनका साथ देने के लिए टीम के अभी तक कोई उपयुक्त बॉलर नहीं है। हालांकि चयनकर्ता बुमराह का साथ देने वाले गेंदबाज की तलाश में जरूर हैं।

2- सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (SURAYKUMAR YADAV)अभी पिछले दिनों मसल इंजरी के कारण मुंबई इंडियंस (MI) की टीम से बाहर हो गए हैं। यह मध्यक्रम अच्छे बल्लेबाजों में एक हैं। यह मैदान के हर ओर शॉट खेलने व स्पिन गेंदबाजों पर जमकर प्रहार करने के लिए जाने जाते हैं।

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) दौरे के दौरान इनका उपयोग फिनिशर के रूप में भी कर सकती थी लेकिन सूर्यकुमार यादव चोट के कारण बाहर हो गए हैं। ऐसे में टीम के मध्यमक्रम पर असर पड़ना तय है। चयनकर्ता इनके विकल्प के रूप में किसी अन्य हिटर बल्लेबाज पर दांव लगाएंगें।

3- रवींद्र जडेजा

श्रीलंका दौरे पर अपने हरफनमौला खेल से पसीने छुड़ा देने वाले रवींद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) भी इन दिनों चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। पिछले मैच में वो चेन्नइ सुपर किंग्स के लिए नहीं खेल पाए थे। अब वो चिकित्सकों की सलाह के बाद ही आगे का मैच खेलेंगे। माना यह जा रहा है कि चोट की समस्या से ग्रसित रवींद्र जडेजा आईपीएल (IPL) के इस सीजन में नहीं दिखाई देंगे।

हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन अगर चोट से निजात नहीं मिली तो रवींद्र जडेजा का साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) दौरे में खेलना मुश्किल हो जाएगा।यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका हो जाएगा।

Tags: आईपीएल 2022, दीपक चाहर, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव,