IND vs ZIM: प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के बाद शुभमन गिल ने इस ख़ास इंसान को दिया सारा श्रेय, कहा- ‘दूसरे वनडे में आउट होने के बाद मुझे ….’

By Akash Ranjan On August 22nd, 2022
IND vs ZIM: प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के बाद शुभमन गिल ने इस ख़ास इंसान को दिया सारा श्रेय, कहा- 'दूसरे वनडे में आउट होने के बाद मुझे ....

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की शतकीय पारी की बदौलत 13 रनों से मैच में जीत हासिल की और मेजबान टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप कर सीरीज पर कब्जा किया।

बता दें तीसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की आतिशी पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। इसके साथ ही पूरे सीरीज में गिल का धमाकेदार प्रदर्शन रहा, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया। इस दौरान गिल काफी खुश नजर आए और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया साझा की।

‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बनने के बाद शुभमन गिल ने दिया बयान

दरअसल भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी और तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 13 रनों से जीत के साथ ही मेजबान टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए वनडे सीरीज जीत ली। बता दें टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शतकीय पारी खेलकर भारत को इस जीत में अहम योगदान दिया।

उन्हें इस मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन में मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। इस दौरान गिल काफी खुश नजर आए और उन्होंने साथ ही अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा,

“मैं सिर्फ अपने डॉट बॉल प्रतिशत को कम करने की कोशिश कर रहा था। मैंने जितना हो सके अंतराल को हिट करने की कोशिश की। जब मैं अंदर गया तो कुछ गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। इससे पार पाना महत्वपूर्ण था। एक बार जब हम बस गए, तो हमें पता था कि हम हमला कर सकते हैं। बल्ला काफी अच्छा था। इसलिए मैंने इसे 50 के बाद बदल दिया, मैं इसे सहेजना चाहता था।”

इसके साथ ही शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने पहले इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के शतक लगाने पर कहा कि उनके लिए ये अवसर बेहद ही खास रहा, उन्होंने साथ ही कहा,

“ये निश्चित रूप से खास रहा, इस टीम की तरफ से मुझे खेलकर बहुत अच्छा लगता है। मेरे पिता मेरे प्राथमिक कोच रहे हैं। दूसरे वनडे में आउट होने के बाद मुझे स्कूली शिक्षा मिली, इसलिए मैं इसे उन्हें समर्पित करता हूं।

शुभमन गिल ने जड़ा वनडे क्रिकेट का पहला शतक

दरअसल भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खला गया। जहां टीम इंडिया की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केएल राहुल और शिखर धवन ने शानदार शुरुआत की। वहीं शुभमन गिल का बल्ला आग उगलता नजर आ रहा है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 82 गेंदों पर दमदार शतक जड़ दिया है, जो कि उनके वनडे करियर का पहला शतक है। इसके साथ ही उन्होंने इस मैच में 97 गेंदों का सामना करते हुए 130 रनों की तूफानी पारी खेली।

भारत ने 13 रनों से जीता आखिरी मैच, 3-0 से सीरीज की अपने नाम

अंत में जिम्बाब्वे बनाम भारत आखिरी मुकाबले की बात की जाए तो, लगातार तीसरी बार टॉस अपने नाम करने के बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल(130)की आकर्षक शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 289 रन बनाए, लिहाजा मेजबानों को 290 रनों का लक्ष्य मिला। जिसका पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने सिकंदर रजा(115) की अविश्वसनीय पारी के बूते 276 रन बनाए, लिहाजा भारत ने 13 रनों से मैच जीत लिया।

Tags: प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़, भारत और जिम्बाब्वे, शुभमन गिल,