IND vs ZIM: भारतीय गेंदबाज़ो के सामने बेबस नज़र आ रहे जिम्बाब्वे के बल्लेबाज़, शार्दुल ठाकुर ने आखिरकार खोल दिया सफलता का राज़

By Akash Ranjan On August 20th, 2022
IND vs ZIM: भारतीय गेंदबाज़ो के सामने बेबस नज़र आ रहे जिम्बाब्वे के बल्लेबाज़, शार्दुल ठाकुर ने आखिरकार खोल दिया सफलता का राज़

शार्दुल ठाकुरः भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज (ODI Series) की शुरुआत 18 अगस्त से हो चुकी है। पहले मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढत बना ली थी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में आज 20 अगस्त को खेला गया।  दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी का फैसला किया था।

भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए 161 के स्कोर पर जिम्बाब्वे को रोक दिया था। शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए थे। भारत ने संजू सैमसन के शानदार बल्लेबाजी के चलते लक्ष्य का पीछा कर 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया हैं।

सस्ते में निपटे जिम्बाब्वे के खिलाड़ी

शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत ने जीत के साथ-साथ सीरीज पर कब्जा कर लिया है। जिम्बाब्वे ने भारत को 162 रन का लक्ष्य दिया ​था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिंबाब्वे टीम 38.1 ओवर में 161 रन पर ढेर हो गई।

भारत के लिए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। अक्षर पटेल (Kuldeep Yadav), दीपक हुड्डा (Deepak Hooda), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) , प्रसिद्ध कृष्‍णा (Prasidh Krishna) और मोहम्‍मद सिराज (Mohammad Siraj) ने एक-एक शिकार किए। मेजबान टीम के दो खिलाड़ी रन आउट हुए।

तालमेल बिठाने के लिए स्मार्ट होना होगा- शार्दुल ठाकुर

भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को मिले। उन्होंने अपने 7 ओवर में 38 रन देते हुए 3 विकेट झटके। मिड इनिंग्स ब्रेक में बातचीत में उन्होंने कहा कि,

“आपको देखना होगा कि ओपनिंग गेंदबाजों ने कैसी गेंदबाजी की है, चाहे वह स्विंग हो या सीमिंग, और बल्लेबाजों के अनुसार, आपको एक गेंदबाज के रूप में अपने हिसाब से तालमेल बिठाने के लिए स्मार्ट होना होगा। शुरुआत में यह थोड़ा धीमा था। बाद में कुछ और था ताकि हम और बाउंसर फेंक सकें।”

शार्दुल ठाकुर ने आगे कहा-

“मैं जिस चीज में सुधार कर सकता हूं वह यह अनुमान है कि बल्लेबाज मुझ पर हमला करने वाला है और उसी के अनुसार गेंदबाजी होगी। मुझे लगता है कि मेरे पास अच्छे कौशल हैं इसलिए मुझे बस उन्हें नेट्स में चमकाने की जरूरत है। कभी-कभी आपको बस डेक को जोर से मारने और उसे कस कर रखने की जरूरत होती है।”

Tags: भारत बनाम जिम्बाब्वे, शार्दुल ठाकुर,