IND vs ZIM: ‘जब आप यह देश के लिए कर रहे हों तो..’- प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने जाने पर संजू सैमसन ने कही खास बात

By Akash Ranjan On August 20th, 2022
IND vs ZIM: 'जब आप यह देश के लिए कर रहे हों तो..'- प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने जाने पर संजू सैमसन ने कही खास बात

संजू सैमसनः भारतीय क्रिकेट टीम और ज़िम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला गया। जहां एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) ने मेज़बान टीम को 5 विकेट से मात दी। टीम इंडिया ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए मेज़बान टीम को 161 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था। जिसके बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत भारत ने 5 विकेट से मैच जीत लिया। वहीं संजू सैमसन को उनकी ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी के चलते “प्लेयर ऑफ़ द मैच” के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया।

संजू सैमसन बने “प्लेयर ऑफ़ द मैच”

 

ज़िम्बाब्वे दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) ने दूसरे वनडे में ताबड़तोड़ पारी खेल काफी ज़्यादा प्रभावित किया है। उन्होंने 39 गेंदों का सामना कर 110.26 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 43 रन की पारी खेली है। जिसमें 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी शामिल हैं। वहीं उन्होंने आखिरी गेंद पर एक गज़ब का छक्का लगाकर टीम को 5 विकेट से जीत भी दिलवाई है।

 

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ चल रही 3 मैचों की वनडे सीरीज पर अब कब्ज़ा भी कर लिया है। भारत इस समय 2-0 से सीरीज़ में आगे चल रहा है। इसके अलावा ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ बनने के बाद संजू सैमसन ने बड़ा बयान भी दिया है।

“प्लेयर ऑफ़ द मैच” बनने के बाद संजू सैमसन का बयान

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने “प्लेयर ऑफ़ द मैच” का खिताब जीतने के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू में कहा कि देश के लिए अच्छा करना और भी ज़्यादा खास है। साथ ही संजू ने अपने बयान में भारतीय गेंदबाज़ों की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि-

 

“रन बनाकर अच्‍छा लग रहा है। आप जितना समय पिच पर बिताते हो तो अच्‍छा लगता है और जब आप यह देश के लिए कर रहे हों तो खास हो जाता है। हां मैंने तीन कैच लिए लेकिन अच्‍छा नहीं लगा कि मैंने स्‍टंपिंग का मौका छोड़ दिया। इस मैच में गेंदबाजों ने लेंथ को बहुत जल्‍दी पकड़ लिया। गेंद अच्‍छी गति से मेरे पास विकेट के पीछे आ रही थी।”

भारत ने 5 विकेट से जीता मैच, सीरीज पर बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

अंत में जिम्बाब्वे बनाम भारत दूसरे मैच की करें तो, हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में मेहमान टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस अपने नाम करने के बाद जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था।

 

भारतीय टीम के गेंदबाजो ने मेजबानों को सिर्फ 161 रनों पर समेट दिया। इस दौरान शार्दूल ठाकुर ने 3 विकेट अपने खाते में जोड़े। जिसके फलस्वरूप टीम इंडिया को 162 रनों का लक्ष्य मिला था, संजू सैमसन, शिखर धवन, शुभमन गिल की बदौलत भारत ने इस लक्ष्य को 26 ओवर के भीतर ही हासिल कर लिया।

Tags: IND vs ZIM, प्लेयर ऑफ़ द मैच, संजू सैमसन,