IND vs ZIM: ज़िम्बाब्वे में केएल राहुल ने भारत के राष्ट्रगान के सम्मान में कर दी ये काम, जीत लिया फैंस का दिल, देखें VIDEO

By Akash Ranjan On August 18th, 2022
IND vs ZIM: ज़िम्बाब्वे में केएल राहुल ने भारत के राष्ट्रगान के सम्मान में कर दी ये काम, जीत लिया फैंस का दिल, देखें VIDEO

भारत और ज़िम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज (18 अगस्त) हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। जिसमें टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले मेज़बान टीम को बल्लेबाज़ी करने के लिए बुलाया था। जोकि काफी असरदार भी साबित हुआ है। लेकिन केएल (KL Rahul) ने राष्ट्रगान के शुरू होने से पहले कुछ ऐसा कर दिया है जिसने फैंस का भी दिल जीत लिया है। इससे जुड़ा उनका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

केएल राहुल ने मैच से पहले राष्ट्रगान के सम्मान में किया कुछ ऐसा

दरअसल, भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे पहले वनडे के लिए जब दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान में पहुंची तो भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के मुँह में च्युइंग गम देखी गई। राहुल की यह हरकत कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद अब इस पूरी घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

हालांकि राष्ट्रगान शुरू होने से पहले राहुल ने अपने मुँह से च्युइंग गम निकाल ली थी। फैंस को कप्तान का यह अंदाज़ काफी ज़्यादा पसंद आया जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की जा रही है।

शिखर धवन और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को दिलाई आसान जीत

गेंदबाजों के द्वारा शानदार प्रदर्शन के बाद अब बारी भारतीय टीम के बल्लेबाजों की थी, 190 रनों का लक्ष्य अमूमन वनडे क्रिकेट में ज्यादा चुनौतीपूर्ण साबित नहीं होता है। लेकिन शुरुआती ओवर में गेंद की हरकत को संभालना मुश्किल हो सकता था। लेकिन सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (81)और शुभमन गिल(85) को बल्लेबाजी में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा।

हालांकि दोनों ने ही पहली कुछ गेंदों में पिच का किरदार भापने के लिए तेजी से रन बनाने की चेष्ठा नहीं की। लेकिन आंखे जमाने के बाद गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। आलम ये रहा कि टीम इंडिया ने 30.5 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए 190 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

Tags: IND vs ZIM, केएल राहुल, भारत और जिम्बाब्वे,