IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहले वनडे मैच में क्या बारिश करेगी मज़ा ख़राब? जानिए हरारे स्पोर्ट्स क्लब की मौसम रिपोर्ट

By Akash Ranjan On August 17th, 2022

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेले जाने वाली 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज (ODI Series) की शुरुआत 18 अगस्त से होने जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला इस गुरुवार 18 अगस्त को खेला जाएगा। तीनों मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club, Harare) में खेले जाएंगे। वही इस सीरीज के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान और शिखर धवन (Shikar Dhawan) को उपकप्तान बनाया गया है।

दोनों ही टीमें अपनी पिछली सीरीज जीतने के बाद एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरने वाली है। भारत ने वेस्टइंडीज को 3 मैचों की वनडे सीरीज में उन्हीं के घर में मात दी थी। वहीं जिम्बाब्वे ने हाल ही में अपने घर पर बांग्लादेश को 2-1 से पटखनी दी है। ऐसे में अब भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच भी रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। आइए आपको पहले मैच की मौसम रिपोर्ट के बारे में बताते हैं।

भारत और जिम्बाब्वे मैच के दौरान मौसल का मिजाज

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान मौसम की बात की जाए तो, जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में खेले जाने वाले इस मुकाबले के दौरान बारिश कोई अनुमान नहीं है। हालांकि मुकाबले कि शुरुआत जिम्बाब्वे के समयानुसार सुबह 9:15 बजे हो जाएगी, ऐसे में खिलाड़ियों को सुबह ठंडक और दिन गुजरने के बाद थोड़ी गर्मी का एहसास हो सकता है।

गुरुवार यानि 18 अगस्त को मौसम बिल्कुल साफ रहेगा, हरारे का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और उच्चतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। जबकि ह्यूमिडिटी 25 प्रतिशत होगी, यानी कि मुकाबले का मिजाज बिल्कुल फैंस के मुताबिक होगा और किसी खलल के पूरा मैच संपन्न होगा।

भारत और जिम्बाब्वे हेड टू हेड रिकॉर्ड (ODI)

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच अबतक हुए वनडे इंटरनेशनल मैचों की बात की जाए तो, दोनों टीमों का अबतक 63 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें से भारतीय टीम ने 51 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि जिम्बाब्वे के ने 10 बार जीत अपने नाम की है। इस दौरान 2 मुकाबले बेनतीजा भी रहे हैं। आखिरी बार टीम इंडिया ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में जिम्बाब्वे को 2-1 से मात दी थी। अब केएल राहुल के नेतृत्व में भी टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरने वाली है।

पहले वनडे मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम: केएल राहुल, शिखर धवन, शुभमन गिल, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

जिम्बाब्वे टीम: तदीवानाशे मारुमानी, ताकुदज़्वानाशे कैतानो, इनोसेंट काया, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकबवा (कप्तान, डब्ल्यूके), टोनी मुनयोंगा, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा।

Tags: भारत और जिम्बाब्वे, मौसल, हरारे स्पोर्ट्स क्लब,