IND Vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में शमिल होने त्रिनिदाद पहुंचे टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी, देखें Video

By Akash Ranjan On July 26th, 2022
IND Vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में शमिल होने त्रिनिदाद पहुंचे टीम इंडिया के सीनियर खिलाडी, देखें Video

वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले 2 मैचों में मेजबानों को धूल चटाने के बाद सीरीज अपने नाम कर ली है। दोनों टीमें अब अब क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में आखिरी मैच में एक दूसरे के आमने-सामने होने वाली है।

जिसके बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज का बिगुल भी बज जाएगा, इस साल टी20 विश्वकप भी होने वाला है, इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर 20 ओवर की सीरीज को लेकर दिलचस्पी बढ़ी हुई है। टी20 सीरीज में शामिल दिग्गज भारतीय खिलाड़ी (Team India) भी त्रिनिदाद में पधार चुके हैं।

टीम इंडिया टी20 सीरीज के लिए पहुंची त्रिनिदाद

IND Vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में शमिल होने त्रिनिदाद पहुंचे टीम इंडिया के सीनियर खिलाडी, देखें Video

IND Vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में शमिल होने त्रिनिदाद पहुंचे टीम इंडिया के सीनियर खिलाडी, देखें Video

आज यानि मंगलवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए चयनित खिलाड़ी (Team India) त्रिनिदाद में पधारते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में सबसे पहले दिग्गज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और उनके साथ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दिखाई देते हैं।

इन दोनों के पीछे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी आ रहे हैं। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भी वीडियो का हिस्सा है। गौरतलब है कि हाल ही में खत्म हुए इंग्लैंड दौरे पर मौजूद खिलाड़ी इंग्लैंड से सीधा त्रिनिदाद पहुंचे हैं।

यहां देखें वीडियो –

केएल राहुल टीम के साथ नहीं आए नजर

भारत से रवाना हुए खिलाड़ियों में कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) है, कुलदीप संभवतः चोटिल होने के चलते इंग्लैंड दौरे पर चयनित नहीं किये गए थे। इसके अलावा अभी तक सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर किसी भी प्रकार की अपडेट सामने नहीं आई है, टी20 सीरीज के लिए उनका चयन फिटनेस पर निर्भर है। लेकिन कुछ दिन पहले उनके कोरोना संक्रमित होने की भी खबर आई थी। जिसके बाद उनके विंडीज सीरीज खेलने पर संशय बरकरार है।

29 जुलाई से होगी टी20 सीरीज की शुरुआत

इसके साथ ही आपको बता दें कि वेस्टइंडीज और भारत के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच कल यानि 27 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतकर भारत के पास क्लीनस्वीप करने का अच्छा मौका है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है। जिसमें रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ जाएंगे। टी20 सीरीज का पहला मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज बनाम भारत टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला मैच- 29 जुलाई
दूसरा मैच- 1 अगस्त
तीसरा मैच- 2 अगस्त
चौथा मैच- 6 अगस्त
पांचवा मैच- 7 अगस्त

Tags: IND vs WI, टी20 सीरीज, भारतीय क्रिकेट टीम,