IND vs WI के बीच होने वाले अगले टेस्ट में बदल जाएगी टीम इंडिया, अब इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

By Sameeksha dixit On July 17th, 2023
IND vs WI

IND vs WI: टीम इंडिया इन दिनों वेस्ट इंडीज के दौरे पर गई है. पहली टेस्ट सीरीज 12 जुलाई को खेली गई थी. इस बार की ये टेस्ट सीरीज भारत के परिपेक्ष से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है इस साल होने वाला वर्ल्ड कप. 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुवात होने जा रही है. अब बताया जा रहा है की, वेस्ट इंडीज के आगामी दौरे पर टीम इंडिया पूरी तरह से बदल जाएगी. आइए आपको बताते हैं की कैसा बदलाव आने वाला है.

IND vs WI के अगले टेस्ट में रोहित शर्मा करेंगे इन खिलाड़ियों का एलान, जानिए किस को मिलने जा रहा ये बड़ा मौका

मिली जानकारी के मुताबिक, IND vs WI के बीच होने वाले मैच में कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे. पहले टेस्ट में सभी ने देखा था की रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली थी. उनके साथ 21 साल के युवा खिलाड़ी ने खूब टीम इंडिया की साख बचाई थी.

यशस्वी जायसवाल ने इस टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने भी शतकीय पारी खेली है. इसी के साथ किंग कोहली का भी कमबैक देखने को मिला है. अब बताया जा रहा है की, रोहित शर्मा अगले टेस्ट में टीम को नया रूप देने वाले हैं.

ये खिलाड़ी मिलकर वेस्ट इंडीज को फिर से हराएंगे

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, वनडे विश्व कप में दो बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज इस समय अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है. टीम वनडे विश्व कप से बाहर हो चुकी है. 48 साल में ऐसा पहली बार हुआ है. टीम इंडिया (IND vs WI) से भी हारने के बाद टीम का हाल बुरा है.

इस तरह की होने वाली है टीम इंडिया-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

 

ये भी पढ़ें: IND vs WI के मुकाबले में टीम इंडिया ने मारी बाज़ी, रोहित-यशस्वी के आगे पूरी टीम ने किया सरेंडर

Tags: कप्तान रोहित शर्मा, टीम इंडिया,