IND vs WI के मुकाबले में टीम इंडिया ने मारी बाज़ी, रोहित-यशस्वी के आगे पूरी टीम ने किया सरेंडर

By Sameeksha dixit On July 15th, 2023
IND vs WI

IND vs WI: 12 जुलाई से टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच शानदार मुकाबले की शुरुवात हुई थी. इस मुकाबले में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा गया. गेंदबाज़ से लेकर बल्लेबाज़ हर किसी ने टीम को जितवाने में अपना अहम योगदान दिया है. रोहित शर्मा जिनकी कप्तानी पर कई सवाल उठ रहे थे. उन्होंने ने भी शतकीय पारी खेलकर सभी का मुंह बंद करा दिया है. आइए आपको बताते हैं की टीम इंडिया ने कैसे शानदार प्रदर्शन किया है.

IND vs WI के बीच इस मुकाबले में प्लेयर दिखा दी अपनी दम, दुश्मन टीम ने टेक दिए घुटने

मिली जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है. सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने पारी और 141 रनों से बाजी मारी है. टीम इंडिया के इस प्रदर्शन से सभी काफी खुश हैं

इस मैच के बाद टीम इंडिया (IND vs WI) के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने खिलाड़ियों के वर्क लोड मैनेजमेंट पर बड़ा बयान दिया है. इसी के साथ बल्लेबाजी में टीम इंडिया के धुरंधरों ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया है.

21 साल के इस युवा खिलाड़ी का रहा अहम योगदान

बता दें की, 21 साल के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने शतकीय पारी खेल कमाल कर दिया है. रोहित शर्मा ने भी उनकी तारीफ की है. हालाँकि, रोहित की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे थे.

लेकिन वेस्ट इंडीज (IND vs WI) के इस दौरे पर उन्होंने सबके मुंह बंद कर दिए. WTC ब्फिनल हारने के बाद खबर आ रही थी की रोहित शर्मा की कप्तानी छिन सकती है. लेकिन अब रोहित ने अपनी फॉर्म में वापसी कर ली है.

 

ये भी पढ़ें: World Cup 2023 रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान होने वाला है आखिरी टूर्नामेंट, हार्दिक भी नहीं अब ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का कप्तान

Tags: कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल,