IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर्स की ग़ैरहाज़िरी में इन 3 खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा डेब्यू का मौका

By Akash Ranjan On July 19th, 2022
IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर्स की ग़ैरहाज़िरी में इन 3 खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा डेब्यू का मौका

टीम इंडिया (INDIAN TEAM) 22 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे (WEST INDIES TOUR) पर रहेगी। यहां दोनों ही टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों ही सीरीजों में भारत अलग-अलग कप्तान के साथ नजर आने वाली हैं। वनडे में शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) कप्तानी संभालते दिखेंगे, वहीं टी-20 में रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) नजर आएंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) ने अपने दिग्गज सीनियर खिलाडियों को आराम दिया है। जिस वजह से टीम में 16 युवा खिलाड़ियों का चयन किया गया है। आज हम इस लेख में यही जानेंगे की सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में किन 3 युवा खिलाडियों की किस्मत चमकने वाली है।

रितुराज गायकवाड़

रितुराज गायकवाड़

रितुराज गायकवाड़

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हाज़िर नहीं रहेंगे। इस वजह से टीम की सलामी बल्लेबाज़ी में एक जगह खाली हो चुकी है। और यह जगह एक राइट हैंड बल्लेबाज़ की ही खाली है, क्योंकि टीम की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में होगी। ऐसे में एक सलामी बल्लेबाज़ का फिक्स है वो शिखर लेफ़्ट हैंड बैटर है और रितुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) राइट हैंड बैटर है। इस वजह से रितुराज की किस्मत चमक सकती है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में ईशान किशन (Ishan Kishan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) जो दोनों सलामी बल्लेबाज़ है को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है। लेकिन ईशान किशन लेफ्ट हैंड बैटर और शुभमन गिल के पास 3 वनडे मैचों में महज़ 16 की औसत से केवल 49 रन ही बनाये है। वही रितुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में बढ़िया खेल दिखाया है इस वजह से उनको इस वनडे सीरीज में मौका दिया जा सकता है।

आवेश खान

आवेश खान

आवेश खान

वेस्टइंडीज दौरे पर आवेश खान (Avesh Khan) को पहली बार वनडे टीम में मौका मिला है। आवेश पारी की शुरुआत में बहुत ही कातिलाना गेंदबाजी करते हैं और वह किफायती साबित होते हैं। पिछले कुछ सालों में वह टीम इंडिया की अहम कड़ी बन गए हैं। उनके पास वह कला है कि वो किसी भी बल्लेबाजी आक्रामण ध्वस्त कर सके। ऐसे में शिखर धवन इस खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं।

आवेश खान ने भारत के लिए 8 टी20 मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं। उनकी लाइन और लेंथ बहुत ही सही है और वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। फिर भी कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टीम में जगह नहीं दी थी। जबकि प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के लय में ना होने के बावजूद टीम में मौका दिया गया। आईपीएल 2022 में आवेश खान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की तरफ से खेलते हैं और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है।

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) युवा तेज़ गेंदबाज़ है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अर्शदीप सिंह में टैलेंट है। अर्शदीप सिंह ने आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन दिखा कर टीम इंडिया का दरवाज़ा तोड़ा है। हाल ही में अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में अपना डेब्यू किया था और इस मैच में पाजी ने बढ़िया गेंदबाज़ी करते हुए डेब्यू मैच में 2 विकेट अपने नाम किये थे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर गेंबाजो को आराम दिया गया। इस वजह से टीम इंडिया को एक स्विंग गेंदबाज़ की ज़रुरत है और मौजूदा वक़्त में अर्शदीप सिंह इस जगह पर फिट बैठते है। अर्शदीप सिंह ने मिले मौको का फायदा उठाया है। इस वजह से अर्शदीप सिंह इस दौरे में अपना वनडे डेब्यू कर सकते है।

Tags: IND vs WI, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रितुराज गायकवाड़,