वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसी होने वाली है भारत की प्लेइंग 11, यशस्वी की एंट्री तय, ये बड़े खिलाड़ी हुए बाहर

By Sameeksha dixit On June 25th, 2023
वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज:  WTC फाइनल में सभी ने देखा की कैसे ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया को करारी हार मिली. इस हार के बाद टीम की प्लेइंग 11 पर सवाल उठे. फैंस के साथ सचिन तेंदुलकर ने भी प्लेइंग 11 पर निशाना साधा और कहा टीम इंडिया का चयन गलत था. इसी के साथ अब BCCI टीम इंडिया के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहता है. इसलिए इन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. आइए बताते है की कौन है ये दिग्गज खिलाड़ी.

इन सीनियर प्लेयर को वेस्टइंडीज के दौरे में नहीं मिली जगह

जहाँ इस वक़्त एक तरफ टीम इंडिया के ऊपर अच्छी परफॉरमेंस का प्रेशर है वहीं BCCI के ऊपर बेहतर टीम को लेकर तलवार लटक रही है. तलवार लटकने का सबसे बड़ा कारण है इस साल भारत में होने वाला वर्ल्ड कप.

दरअसल, इस वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है. इसलिए टीम के साथ ही साथ BCCI पर भी प्रेशर है. बता दें की, अब वेस्टइंडीज के दौरे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. वेस्टइंडीज के दौरे के लिए यशस्वी जायसवाल पर भरोसा जताया जा रहा है वहीं कई सीनियर प्लेयर का टिकेट कट गया है.

पुजारा को दिखाया गया बाहर का रास्ता

वैसे तो कहा जा रहा था की इस अबर विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी आराम करने की ज़रूरत है. क्योंकि WTC फाइनल में देखा गया की कैसे सीनियर प्लेयर ने टीम का बंटाधार किया था. अब बता दें की, पुजारा को भी साइडलाइन कर दिया गया है.

इसी के साथ जो इस बात टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 हो सकती है. उन खिलाड़ियों में इनका नाम है शामिल-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

 

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023: विराट कोहली ने फिर तोड़ा 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों का दिल, ऑस्ट्रेलिया के हाथ में थमाई फाइनल की ट्रॉफी

Tags: इंडिया बनाम वेस्टइंडीज, कप्तान रोहित शर्मा, टीम इंडिया, प्लेइंग-11,