IND vs WI के लिए एक्सपर्ट्स पैनल की हुई घोषणा, इशांत शर्मा समेत इन खिलाड़ियों के नाम हैं शामिल

By Sameeksha dixit On July 11th, 2023
IND vs WI

IND vs WI: वेस्ट इंडीज का दौरा शुरू होने जा रहा है. 12 जुलाई से भारत और वेस्ट इंडीज भिड़ेंगे. बता दें की, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार (12 जून) को ट्विटर के जरिए टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे के कार्यक्रम की घोषणा की थी. तबसे ही टीम इंडिया ने शुरुवात कर दी थी. टीम इंडिया फिलहाल तो वेस्ट इंडीज पहुँच चुकी है. इसी कड़ी में आइए आपको बताते हैं की, एक्सपर्ट्स पैनल में कौन से खिलाड़ी आएंगे नज़र.

IND vs WI के दौरे पर इस बार इशांत शर्मा दिखेंगे इस लुक में, सभी कर रहे उत्सुकता से इंतज़ार

बता दें की, टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन बेहद ही ख़राब था. ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया. लेकिन टीम इंडिया सवालों के घेरे में फंस गई थी. अब जब वेस्ट इंडीज दौरा शुरू हो रहा है तो BCCI किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता है.

मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार एक्सपर्ट्स पैनल (IND vs WI) में टीम इंडिया के दिग्गज प्लेयर को रखा गया है. इसमें इशांत शर्मा का नाम भी शामिल है. इसके अलावा आकाश चोपड़ा, जहीर खान, सबा करीम, वसीम जाफर और अभिनव मुकुंद का नाम शामिल है.

रोहित शर्मा ही होंगे कप्तान

रोहित शर्मा को लेकर काफी टारगेट किया जा रहा था. रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर भी तलवार लटक रही थी. कहा जा रहा था की इस बार मुश्किल लग रहा है की रोहित शर्मा को BCCI बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

फ़िलहाल रोहित शर्मा ही कप्तान हैं. 12-16 जुलाई: डोमिनिका में पहला टेस्ट (IND vs WI) होने वाला है. इसके अलावा बता दें की,  20-24 जुलाई: त्रिनिदाद में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए ये बड़ी परीक्षा होने वाली है.

 

ये भी पढ़ें: Ajit Agarkar इधर बने चयनकर्ता और उधर टीम इंडिया से 3 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी, चेतन शर्मा के कार्यकाल में खूब किए थे मज़े

Tags: कप्तान रोहित शर्मा, टीम इंडिया,