IND vs WI: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एक और सीरीज किया अपने नाम, सीरीज कब्जा करने में इन 3 खिलाड़ियों ने निभाई बड़ी भूमिका

By Twinkle Chaturvedi On August 7th, 2022
IND vs WI: आवेश खान समेत इन 3 खिलाड़ियों ने भारत की जीत में निभाई बड़ी भूमिका

आवेश खानः भारतीय टीम (INDIAN TEAM) वेस्टइंडीज (WEST INDIES) के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आ रही हैं।  सीरीज का चौथा मैच आज 6 अगस्त को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवॉर्ड रिजनल पार्क (CENTRAL BROWARD REGIONAL PARK) में भारतीय समय रात 8 बजे से खेला जा रहा था। वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (NICOLAS POORAN) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज को दिया था। वेस्टइंडीज 132 रन पर ही ऑलआऊट हो गयी। भारत ने 59 रनों से मुकाबला जीतकर टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली हैं। आज भारत की जीत के तीन कारण रहे हैं-

1. भारतीय युवा गेंदबाज आवेश खान और अर्शदीप ने दिखाया कमाल

आवेश खान भारत के प्रतिभाशाली युवा गेंदबाज में से एक हैं। पिछले कुछ मैचों से वह गेंदबाजी करते हुए अच्छे नजर नहीं आ रहे थे, काफी ज्यादा दबाव में दिख रहे थे। लेकिन आज उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने और टीम के लिए आत्मविश्वास पा लिया हैं। आज आवेश खान ने 4 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 17 रन दिए और 2 विकेट चटकाए। आवेश खान ने ओपनर ब्रैंडन किंग (BRANDON KING) , डेवॉन थॉमस (DEVON THOMAS) को अपना शिकार बनाया।

आवेश खान ने पिछले मैच में 4 ओवर में 47 रन दिए थे, जिसके बाद आज आवेश ने धमाकेदार वापसी से सबको चौंका दिया हैं। अर्शदीप सिंह ने भी आज शानदार गेंदबाजी कर वेस्टइंडीज की टीम को धूल चटाई। अर्शदीप से आज अपने स्पेल के 3.1 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए। आज आवेश और अर्शदीप ने अपनी गेंदबाजी से भारत को मजबूती देने के साथ-साथ भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाने का काम किया हैं।

2. अक्षर पटेल का गेंद और बल्ले दोनों से धमाल

आज अक्षर पटेल (AXAR PATEL) ने कमाल का खेल दिखाया हैं। अक्षर पटेल ने आज भारत की बल्लेबाजी क्रम में सातवें नंबर पर आकर फिनिशिंग की शानदार भूमिका निभाई। अक्षर पटेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में फिनिशिंग पारी खेल भारत को मैच जीतवाया था। आज वैसे ही फिनिशिंग पारी हमने एक बार फिर देखी। अक्षर पटेल ने आज 8 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 20 रन बनाए। अक्षर पटेल को फैंस ने दिनेश कार्तिक से बेहतर फिनिशिर का टैग दे दिया हैं।

अक्षर ने आज बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। अक्षर आज अपने ओवरों में महंगे जरूर हुए, लेकिन आज उन्होने 2 विकेट भी चटकाया। उन्होने काइल मेयर्स (KYLE MAYERS)  और रोवमैन पॉवेल (ROVMEN POWEEL) को अपनी गेंद में दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) के हाथों कैच आऊट करवाया। आज अक्षर पटेल ने अपने ऑलराऊंड प्रदर्शन ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई हैं।

3. ऋषभ पंत की शानदार पारी

भारत को आज पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिला था। जिसे भारत ने भुनाते हुए 20 ओवर में 191 रन बनाए थे। ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने पिछले मैच में फिनिशिंग और भारत को मैच जीताने वाली 33 रनों की नाबाद पारी के बाद आज चौथे मैच में भी शानदार नजर आए। आज ऋषभ पंत ने 31 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 44 रनों की पारी खेली।

ऋषभ अपनी पारी को और आगे लेकर नहीं जा पाए। जिसका मलाल फैंस के साथ उन्हें भी काफी हुआ होगा। लेकिन ऋषभ की यह पारी उन्हें आत्मविश्वास जरूर देगी, क्योंकि टी20 फॉर्मेट में वो काफी समय से रन नहीं बना पा रहे थे। ऋषभ को बस अपनी अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील करने पर काम करना होगा। ऋषभ की पारी ने भारत की जीत में आज बड़ी भूमिका निभाई हैं।

Tags: अक्षर पटेल, आवेश खान, ऋषभ पंत, भारत बनाम वेस्टइंडीज, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा,
Exit mobile version