IND vs WI: प्लेयर ऑफ द मैच अक्षर पटेल ने दमदार प्रदर्शन का श्रेय इसको देते हुए कहा- ‘हमने आईपीएल में भी….’

By Akash Ranjan On July 25th, 2022
IND vs WI: प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के बाद अक्षर पटेल ने दमदार प्रदर्शन का श्रेय इसको देते हुए कहा- 'हमने आईपीएल में भी....'

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) को वेस्टइंडीज और भारत के बीच हुए दूसरे वनडे मैच (IND vs WI 2nd ODI) में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से नवाजा गया है। अक्षर ने क्वींस पार्क ओवल (Queens Park Oval) के मैदान में टीम इंडिया के लिए गेंद और बल्ले से मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है। जिसके बूते टीम इंडिया (Team India) ने मेजबानों को दूसरे वनडे मैच में हराकर सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया है।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 312 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में टीम ने 2 गेंद और 2 विकेट शेष रहते हैरतअंगेज अंदाज में जीत हासिल की है। इस जीत के सबसे बड़े हीरो अक्षर पटेल (Axar Patel) रहे हैं।

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड मिलने के बाद बोले अक्षर पटेल

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड मिलने के बाद बोले अक्षर पटेल

अक्षर पटेल (Axar Patel) जब प्लेयर ऑफ़ द मैच के बाद अपना बयान देने के लिए आए तो उनके साथ भारतीय कप्तान शिखर धवन भी थे। धवन बतौर ट्रांसलेटर अक्षर के लिए साथ में खड़े थे। अक्षर पटेल (Axar Patel) ने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि,

”मेरे लिए यह बहुत खास और महत्वपूर्ण है। जब मैं बल्लेबाज़ी के लिए आया तो प्रति ओवर 10 से 11 रन बनाने थे। मैंने सोचा कि यह किया जा सकता है क्योंकि हमने आईपीएल में भी ऐसा ही किया है। मुझे इसका अनुभव है।”

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड मिलने के बाद बोले अक्षर पटेल

उन्होंने आगे कहा,

” हमें बस शांत रहने और रन गति पर नियंत्रण बनाए रखने की जरूरत थी। मैं करीब 5 साल बाद वनडे खेल रहा था और मेरा पहला अर्धशतक भी नहीं आया था। मैं अपनी टीम के लिए इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखना चाहता हूं। सीरीज़ जीतना भी बहुत सुखद है।”

अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी ने टीम इंडिया को दिलाई जीत

अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी ने टीम इंडिया को दिलाई जीत

भारत की तरफ से इस मैच में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने भी अर्धशतक जमाया। उन्होंने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके करियर का पहला वनडे अर्धशतक भी था। अक्षर ने इस मैच में 35 गेंदों का सामना किया और 5 छक्के और 3 चौके की मदद से 64 रन बनाकर नाबाद रहे। अक्षर ने शानदार छक्का जड़कर टीम को जीत भी दिलाई। यही कारण है कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

Tags: IND vs WI 2nd ODI, अक्षर पटेल, प्लेयर ऑफ़ द मैच,
Exit mobile version