IND vs WI: प्लेयर ऑफ द मैच शिखर धवन ने आखिरी ओवर की रणनीति को लेकर कर दिया बहुत बड़ा खुलासा, कही हैरान करने वाली बात

By Akash Ranjan On July 23rd, 2022
IND vs WI: प्लेयर ऑफ द मैच शिखर धवन ने आखिरी ओवर की रणनीति को लेकर कर दिया बहुत बड़ा खुलासा, कही हैरान करने वाली बात

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज टीम को उन्ही के घर पर 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मात दी है। क्वींस पार्क ओवल (Queens Park Oval) स्टेडियम में खेले गए इस मैच में शिखर धवन ने 97 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है।

मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (Team India) ने मेजबानों को 309 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में उन्होंने जबरदस्त पलटवार करते हुए 305 रन बनाए और आखिरी गेंद पर पर्याप्त रन नहीं बनाने के कारण 3 रनों से मैच हार गए। विजेता कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मुकाबले के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

आखिरी ओवर की रणनीति पर बोले शिखर धवन

आखिरी ओवर की रणनीति पर बोले शिखर धवन

309 रनो के लक्ष्य का बचाव करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने भरसक कोशिश की। लेकिन विंडीज टीम फिर भी आखिरी गेंद तक मुकाबले को खींच लाई थी। 50वें ओवर में उन्हें जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी, जहां मोहम्मद सिराज ने सिर्फ 11 रन देकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन में बात करते हुए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा,

”100 रन नहीं बना पाने से निराश हूं, लेकिन टीम की ओर से यह अच्छा प्रयास था। हम अंत में अच्छा स्कोर करते हैं। इस बात की उम्मीद नहीं थी कि चीजें इस तरह से बदल जाएंगी। मैंने यहां पर अपनी पारी का लुत्फ लिया। यह पिच पर गेंद रूककर आ रही थी। हम जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो यही सोच रहे थे कि साझेदारी बनानी है। शुभमन और मैंने, या मैंने और श्रेयस ने यही काम किया।”

आखिरी ओवर की रणनीति पर बोले शिखर धवन

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आगे कहा,

”गेंदबाजों ने अच्छा काम किया फाइन लेग पर कुछ बाउंड्री आ गई, जिससे अंत कम हो गया था। हम मैदान का बड़ा हिस्सा इस्तेमाल करना चाहते थे, जिससे कि मिस टाइम हो और हमें विकेट मिले। कुलमिलाकर यह हमारे लिए बहुत अच्छा मैच रहा और बहुत कुछ सीखने को मिला।”

शिखर धवन ने खेली कप्तानी पारी

शिखर धवन ने खेली कप्तानी पारी

भारत की तरफ से इस मैच (WI vs IND) में कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 53 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह धवन के वनडे करियर का 36 वां अर्धशतक था। इसके बाद वो अपने 18 वें वनडे शतक से चूक गए। उन्होंने 99 गेंदों का सामना किया और 3 छक्के और 10 चौके की मदद से 97 रन बनाकर आउट हुए। वो अपने शतक से महज 3 रन दूर रह गए रह गए। यही कारण है कि उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया।

 

Tags: IND vs WI, प्लेयर ऑफ़ द मैच, शिखर धवन,
Exit mobile version