IND vs SL: टी20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियो को मौका मिलने पर नाराज थे फैंस, पहले मैच में कर दिया खुद को साबित

By Tanu Chaturvedi On January 4th, 2023
IND vs SL टीम इंडिया

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच आज यानि 3 जनवरी से सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान कमाल की फॉर्म में चल रहे हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है। वहीं गेंद को 360 डिग्री तक फैंकने वाले सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान बनाया गया है। लेकिन इसी टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में ऐसे तीन खिलाड़ियों को जगह दी गई है, जिनको लेकर सवालिया नजरें उठने लगी हैं। आइए आपको बताते हैं, कौन हैं वो तीन खिलाड़ी जिनको टीम इंडिया में जगह मिली है।

अक्षर पटेल

इस लिस्ट में पहला नाम आता है अक्षर पटेल का। अक्षर पटेल को टीम में लगाता जगह दी जा रही है। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) को एक फुल टाइम स्पिनर के विकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए था, जिसमें कुलदीप यादव विकल्पों के तौर पर नजर आ सकते थे पर उन्हें मौका नहीं मिला है।

दीपक हुड्डा

दूसरा नाम है दीपक हुड्डा का। दीपक हुड्डा ने भले ही टी20 क्रिकेट में अच्छा गेम खेला लेकिन अब उनका बल्ला फ्लॉप हो गया है। दीपक हुड्डा ने शतक भी लगाया, टीम के लिए ऑलराउंडर की भूमिका भी निभाई लेकिन वह अब पूरी तरह से फ्लॉप हो गए हैं। उनकी जगह टीम में श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए पृथ्वी शॉ या नारायण जगदीशन को शामिल किया जा सकता था।

उमरान मलिक

वहीं तीसरा नाम है उमरान मलिक का। उमरान मलिक टीम इंडिया के लिए शानदार परफॉर्मेंस दे चुके हैं। कई बार टीम इंडिया (Team India) के लिए शानदार खेल दिखाया है। 50 ओवर के मैच में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। पर टी-20 फॉर्मेट में वह ज्यादा असरदार साबित नहीं हुए। कई बार वह बल्लेबाजों के हाथों जमकर पिटते भी नजर आ चुके हैं। उनकी जगह टीम में टी-20 सीरीज में मोहम्मद सिराज को शामिल कर मौका दिया जा सकता था।

Tags: अक्षर पटेल, उमरान मलिक, टीम इंडिया, दीपक हुड्डा,