IND vs SL: मैन ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव ने इन्हें दिया अपनी शानदार सफलता का श्रेय, बताया उनमें क्या है सबसे खास बात

By Tanu Chaturvedi On January 8th, 2023
सूर्यकुमार यादव

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच राजकोट में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका और भारत के बीच टॉस हुआ जिसमें हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में टीम इंडिया ने 228 रनों की पारी 5 विकेट के नुकसान पर खेली और श्रीलंका को 229 रनों का टारगेट दिया। जवाबी पारी में श्रीलंका ने 137 रन बनाए और आउट हो गई। टीम इंडिया को 91 रनों से तीसरी टी20 सीरीज को अपने नाम कर चुकी है। टीम इंडिया की जीत के पीछे सूर्यकुमार यादव का शानदार शतक है। सूर्या ने 51 गेंदों पर 112 रन बनाए।

मैन ऑफ द मैच सूर्या ने कही ये बात

अपनी जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा

“जब आप किसी खेल की तैयारी कर रहे हों तो अपने आप पर दबाव बनाना वास्तव में महत्वपूर्ण है। यदि आप अभ्यास में ऐसा करते हैं, तो खेल खेलते समय यह थोड़ा आसान हो जाता है। इसमें काफी मेहनत शामिल है। लेकिन यह गुणवत्तापूर्ण अभ्यास सत्र करने के बारे में है। आपको पता होना चाहिए कि आपका खेल क्या है और उसी के अनुसार तैयारी करनी चाहिए”।

उन्होंने कहा कि

“पीछे की बाउंड्री 50-60 मीटर की तरह हैं, इसलिए मैं उन्हें निशाना बना रहा था। कुछ शॉट ऐसे होते हैं जो पहले से तय होते हैं लेकिन आपको दूसरे शॉट भी लगाने होते हैं ताकि अगर गेंदबाज अपना प्लान बदलता है तो आपको जवाब मिल सके। वह (द्रविड़) मुझे सिर्फ खुद का लुत्फ उठाने देते हैं। वह मुझसे केवल आनंद लेने और खुद को अभिव्यक्त करने के लिए कहते हैं।”

ऐसा था टीम इंडिया के खिलाड़ियों का स्कोर

टीम इंडिया के लिए शुरुआती पारी कुछ खास नहीं रही। ईशान किशन पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए राहुल त्रिपाठी को मैदान में उतारा गया। उन्होंने 35 रन बनाए। इसके बाद शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने 53 गेंदो पर 111 रनों की साझेदारी की। गिल 46 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या और दीपक भी 4-4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतक लगाकर 112 रनों का पारी खेली। अक्षर पटेल ने 9 गेंदो पर 21 रन बनाए टीम इंडिया का स्कोर 228 रन पर पहुंच गया।

Tags: टीम इंडिया बनाम श्रीलंका, श्रीलंका सीरीज, सूर्यकुमार यादव,