IND vs SL, STAT: मुकाबले में बने कुल 17 बहुत बड़े रिकॉर्ड, किंग विराट कोहली ने बल्ले से लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

By Aditya tiwari On January 10th, 2023
विराट कोहली

भारत बनाम श्रीलंका के बीच आज गुहावाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में ODI सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीत गेंदबाजी करने का बहुत ही अहम फैसला किया. जिसके बाद टीम इंडिया ने किंग विराट कोहली के शानदार शतक के दमपर 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 373 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा मेहमान श्रीलंका की टीम नहीं कर सकी और मैच 67 रनों से हार गई. मैच में कुल 17 बड़े रिकॉर्ड बनाए तो किंग कोहली ने इतिहास रच दिया है.

मुकाबले में बने 17 बड़े रिकॉर्ड, किंग विराट कोहली ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

1. रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 47वां अर्धशतक आज लगाया है.

2. शुभमन गिल ने आज अपने वनडे करियर का 5वां अर्धशतक जड़ा है.

3. विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 45वां शतक जड़ दिया है.

4. रोहित शर्मा ने आज वनडे करियर में 9500 रन पूरे कर लिए हैं.

5. प्रथुम निसंका ने आज अपने वनडे करियर का 5वां अर्धशतक जड़ा है.

6. विराट कोहली ने आज अपने वनडे करियर में 12500 रन पूरे कर लिए हैं.

7. एक टीम  के खिलाफ सर्वाधिक वनडे शतक
9 विराट कोहली बनाम WI
9 विराट कोहली बनाम श्रीलंका *
9 सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया
8 रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया
8 विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया
8 सचिन तेंदुलकर बनाम श्रीलंका

8. किसी देश में सबसे ज्यादा वनडे शतक
भारत में 20 विराट कोहली (99 पारी) *
भारत में 20 सचिन तेंदुलकर (160)
14 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका में (69)
ऑस्ट्रेलिया में 14 रिकी पोंटिंग (151)

9. सर्वाधिक 300+ ODI योग बनाम एक प्रतिद्वंद्वी
28 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
22 भारत बनाम श्रीलंका*
21 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
18 भारत बनाम इंग्लैंड

10. श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए नौवां 350+ कुल – एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ एक टीम के लिए सबसे अधिक भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया द्वारा 8 बार के आकड़े को पार किया.

11. विराट कोहली के लिए एक प्रतिद्वंद्वी बनाम सर्वाधिक वनडे रन
2264* @61.18 बनाम श्रीलंका
2261 @66.50 बनाम वेस्ट इंडीज
2083 @54.81 बनाम ऑस्ट्रेलिया
1403 @61.00 बनाम दक्षिण अफ्रीका

12. वनडे में रोहित शर्मा के साथ 27वीं 100+ ओपनिंग पार्टनरशिप (शिखर के साथ 18, केएल राहुल के साथ पांच, रहाणे के साथ तीन और गिल के साथ पहली)

13. कुसल मेंडिस के डेब्यू के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा डक
27 कुशल मेंडिस*
27 जॉनी बेयरस्टो
25 मोईन अली
24 कगिसो रबाडा

14. भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच अब तक 163 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें भारतीय टीम ने 94 मैच जीते तो वहीं श्रीलंका की टीम ने 57 मुकाबले अपने नाम किया है. इस बीच 1 मैच टाई रहा तो वहीं 11 मैच बेनतीजा रहा है. भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 52 मैच खेल गए हैं. जिसमें भारत ने 37 मैच जीते वहीं श्रीलंका ने सिर्फ 12 मैच ही अपने नाम किया है. इस बीच 3 मैच बेनतीजा रहा है.

15. दासुन शनाका ने आज अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ दिया है.

16. विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी नॉन-ओपनर द्वारा सबसे ज्यादा शतक हैं.

17. दासुन शनाका ने आज वनडे करियर में 1 हजार रन पूरे कर लिए हैं.

Tags: दासुन शनाका, भारत बनाम श्रीलंका, विराट कोहली,