IND vs SL, STAT REPORT: महामुकाबले में बने कुल 12 बहुत बड़े रिकॉर्ड्स, डेब्यू करने वाले शिवम मावी ने रच दिया इतिहास

By Aditya tiwari On January 3rd, 2023
शिवम मावी

आज वानखेड़े स्टेडियम में भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें मेहमान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का बड़ा अहम फैसला किया. जिसके बाद टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 162 रन बनाने के लिए 5 विकेट गंवाए. जिस लक्ष्य का पीछा दसुन शनाका की टीम नहीं कर सकी और मैच 2 रनों से हार गई.  मुकाबले में कुल 12 बहुत बड़े रिकॉर्ड बने हैं. शिवम मावी ने डेब्यू मैच में इतिहास रच दिया है.

मैच में बने 12 बड़े रिकॉर्ड, शिवम मावी ने रच दिया इतिहास

1. भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 18 मैच तो वहीं श्रीलंका ने 8 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है.

2. वानखेड़े स्टेडियम में अब तक कुल 8 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने तो वहीं 5 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीता है.

3. वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम ने सबसे कम स्कोर का बचाव करते हुए रिकॉर्ड बना दिया है. भारतीय टीम ने 162 रन बनाकर मैच जीता है.

4. शिवम मावी अपने डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

5. कुशल मेंडिस ने आज टी20 इंटरनेशनल में अपना 50वां मैच खेला है.

6. दसुन शनाका ने 3 छक्के जड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के पूरे कर लिए हैं.

7. महेश थीक्षाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं.

8. टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे कम जीत का अंतर (रनों से)
1 रन बनाम साउथ अफ्रीका कोलंबो आरपीएस 2012
1 रन बनाम बान बेंगलुरु 2016
2 रन बनाम श्रीलंका मुंबई विश्व कप 2023 *
3 रन बनाम जिम हरारे 2016
4 रन बनाम आयरलैंड मलहाइड 2022

9. भारत के लिए T20I पदार्पण पर सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
4/10 बरिंदर सरन बनाम जिम हरारे 2016
4/21 प्रज्ञान ओझा बनाम बांग्लादेश नॉटिंघम 2009
4/22 शिवम मावी बनाम श्रीलंका मुंबई डब्ल्यूएस 2023

10. दासुन शनाका भारत के खिलाफ टी20 की आखिरी चार पारियां
47*(19)
74*(38)
33*(18)
45(27)

11. उमरान मलिक ने 155kmph की गाति से गेंदबाजी करके अपने करियर की सबसे तेज गेंद डाल दी है.

12. शिवम मावी ने अपने करियर का पहला विकेट बोल्ड के रूप में हासिल किया.

Tags: दसुन शनाका, भारत बनाम श्रीलंका, शिवम मावी,