AUS vs SL: दसुन शनाका ने इन 3 खिलाड़ियों को शर्मनाक हार का जिम्मेदार बताते हुए जमकर सुनाई खरी खोटी, ऐरॉन फिंच को लेकर भी कह दी बड़ी बात

By Twinkle Chaturvedi On October 25th, 2022
AUS vs SL: दसुन शनाका ने इन 3 खिलाड़ियों को शर्मनाक हार का जिम्मेदार बताते हुए जमकर सुनाई खरी खोटी, ऐरॉन फिंच की बल्लेबाजी को लेकर भी कह दी बड़ी बात

दसुन शनाकाः  टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 का 25 अक्टूबर का धमाकेदार मुकाबला श्रीलंका (SRILANKA) और आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शाम 4ः30 बजे से खेला जा रहा था। आस्ट्रेलिया के कप्तान ऐरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पथुम निशांका (PATHUM NISSANKA) के 40 रन और चरिथ असलांका (CHARITH ASLANAKA) के नाबाद 38 रनों के चलते 157 रनों का लक्ष्य सामने रखा था।

आस्ट्रेलिया ने मार्कस स्टॉइनिस (MARCUS STOINIS)  की शानदार बल्लेबाजी के चलते मैच 7 विकटों से जीत लिया हैं। स्टॉइनिस ने मात्र 17 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया हैं। श्रीलंका ने सुपर-12 की शुरूआत जीत के साथ की थी लेकिन अब मेजबान आस्ट्रेलिया ने उनके विजय रथ पर विराम लगा दिया हैं। आइए जानते हैं कि इस हार के कप्तान दसुन शनाका (DASUN SHANAKA) का क्या कहना हैं-

श्रीलंकाई टीम को झेलनी पड़ी शर्मनाक हार

श्रीलंकाई टीम आज आस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के आगे संभल कर खेलते हुए नजर आ रही थी। तब भी टीम ने अंत तक एक अच्छे टोटल पर ही मैच को खत्म किया था। गेंदबाजी के लिए उतरी श्रीलंका शुरूआत में अच्छी नजर आई। पावरप्ले में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एक भी बाऊंड्री नहीं लगा पाए थे जो कि आस्ट्रेलियाई टीम के साथ पहली बार हुआ हैं।

टीम ने मिडिल ओवरो में लय खोदी। मार्कस स्टॉइनिस के क्रिज पर आने के मैच पूरी तरीके से हाथ से निकल गया। स्टॉइनिस ने आक्रमकता दिखाते हुए 17वें ओवर में ही मैच जीतवा दिया जिसके चलते दसुन शनाका की श्रीलंकाई टीम को टी20 वर्ल्ड कप में लगातार 3 मैच जीतने के बाद हार का सामना करना पड़ा। वानिंदु हसरंगा जो टीम के संकटमोचक बनते हुए नजर आते हैं।

आज उन्होने अपने 3 ओवरो में 53 रन दे डालें अगर उनके द्वारा किफायती गेंदबाजी होती तो आज का नतीजा हमें थोड़ा अलग देखने को मिलता आस्ट्रेलियाई टीम थोड़ी दिक्कत में नजर आती। श्रीलंका का अगला मुकाबला अब न्यूजीलैंड के साथ 29 अक्टूबर को होगा।

हार के बाद क्या बोले दसुन शनाका

श्रीलंकाई टीम को आज हार का सामना करना पड़ा हैं। यहां से एक हार वर्ल्ड कप के सफर को डगमगा सकता हैं। आस्ट्रेलिया से 7 विकेट से हार के बाद  पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बात करते हुए दसुन शनाका (DASUN SHANAKA) ने कहा-

“हमने वास्तव में अच्छी शुरुआत की और अच्छा अंत किया, लेकिन हम बीच के ओवरों में नहीं जा सके। मुझे लगता है कि हम 15-20 रन चूक सकते थे। तेज गेंदबाजों ने अच्छी तैयारी नहीं की, वे चोटों के बाद आ रहे हैं। यही वजह है कि उन्हें चोट लगी है। नई गेंद के साथ स्पंजी उछाल के कारण यह कठिन था। नई गेंद के खिलाफ फिंच ने भी संघर्ष किया। उन्होंने बाद के हिस्से में वास्तव में अच्छा खेला।”

Tags: आस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, टी20 वर्ल्ड कप 2022, दसुन शनाका,