IND vs SL: मोहाली टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में होंगे कई बड़े बदलाव, लंबे समय बाद इस खिलाड़ी की हो सकती है वापसी

By Aditya tiwari On March 3rd, 2022
INDIAN TEAM

टी20 सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब भारतीय टीम (INDIAN TEAM) श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है. जहाँ पर पहला मुकाबला 4 मार्च को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) पहली बार टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे. जिसके कारण ही वो अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे. जिसके कारण कुछ बड़े बदलाव नजर आ सकते हैं.

बल्लेबाजी में ROHIT SHARMA करेंगे बहुत बड़ा बदलाव

INDIAN TEAM

सलामी बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) का नजर आना तय है. लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाजी के रूप में कप्तान मंयक अग्रवाल को मौका दे सकते हैं. शुभमन गिल को अभी इंतजार करना पड़ सकता है. नंबर 3 पर हनुमा विहारी (HANUMA VIHARI) को मौका दिया जा सकता है. वो चेतेश्वर पुजारा (CHETESHWAR PUJARA) की जगह लेने के लिए बिल्कुल तैयार नजर आ रहे हैं.

वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) का नंबर 4 पर ही खेलना पूरी तरह से तय है. जहाँ पर उनकी बल्लेबाजी पर सभी का ध्यान होगा. वहीं नंबर 5 पर अब अजिंक्य रहाणे की जगह लेने के लिए श्रेयस अय्यर भी तैयार हैं, उनकी मौजूदा फॉर्मे भी इसी तरफ इशारा कर रही है. विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत (RISHABH PANT) नजर आने वाले हैं. जो अपनी लय को बरकरार रखने का प्रयास करेंगे.

गेंदबाजी में खेलेंगे सभी अनुभवी खिलाड़ी

INDIAN TEAM

नंबर 7 पर एक बार फिर से स्पिन गेंदबाजी ऑलरांउडर रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) नजर आने वाले हैं. जो बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन करना चाहेंगे. वहीं उनके साथी खिलाड़ी के रूप में दिग्गज रविचंद्रन अश्विन (RAVICHANDRAN ASHWIN) भी नजर आयेंगे. जो एक बड़ी रिकॉर्ड तोड़ने का प्रयास करेंगे.

जबकि तेज गेंदबाजी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) इस मैच में मोहम्मद सिराज (MOHAMMED SIRAJ) और मोहम्मद शमी को मौका दे सकते हैं. वहीं उपकप्तान जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. इन सभी ने खुद को मैच विनर के रूप में साबित कर दिया है.

यहाँ पर देखें मोहाली टेस्ट में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

INDIAN TEAM

रोहित शर्मा (कप्तान), मंयक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान).

Tags: चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा,