IND vs SL: केएल राहुल की अनुपस्थिति में मोहाली टेस्ट मैच में इस सलामी जोड़ीदार के साथ उतरेंगे कप्तान रोहित शर्मा, फॉर्म में चल रहा खिलाड़ी बैठेगा बाहर

By Aditya tiwari On March 3rd, 2022
रोहित शर्मा

धर्मशाला में इतिहास रचने के बाद अब भारतीय टीम (INDIAN TEAM) मोहाली के मैदान पर पंहुच गई है. जहाँ पर श्रीलंका के खिलाफ ही पहला टेस्ट मैच 4 मार्च से खेला जाएगा. इस मैच में जीत दर्ज करके दोनों ही टीमें टेस्ट सीरीज में बड़ी बढ़त बनाने का प्रयास करेंगी. केएल राहुल (KL RAHUL) की गैरमौजूदगी में कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) के लिए सलामी जोड़ीदार की तलाश चल रही है. जिसके कारण फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ेगा.

मोहाली टेस्ट मैच में इस सलामी जोड़ीदार के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा

ROHIT SHARMA WITH VIRAT KOHLI

सलामी बल्लेबाज का रोल टेस्ट क्रिकेट में बेहद अहम हो जाता है. जहाँ पर उन्हें नई गेंद का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण ही ये मुश्किल काम नजर आता है. उसके ऊपर केएल राहुल (KL RAHUL) जैसे फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज के ना होने से भी टीम को बड़ा नुकसान हो सकता है. एक सलामी बल्लेबाज के रूप में तो कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की जगह एकदम पक्की ही नजर आ रही है.

रोहित शर्मा लगातार टेस्ट क्रिकेट में अपना जलवा दिखा रहे हैं. जिसके कारण ही उनसे बड़ी उम्मीदें हैं. दूसरे विकल्प की बात करें तो मंयक अग्रवाल (MAYANK AGRAWAL) और शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) नजर आते हैं. दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए अच्छा कर चुके हैं, लेकिन मंयक अग्रवाल को रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) बड़ा मौका दे सकते हैं.

मंयक अग्रवाल को उठाना होगा इस मौके का फायदा

MAYANK AGRAWAL

बात करें अगर दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में मंयक अग्रवाल (MAYANK AGARAWAL) की तो इस खिलाड़ी ने अपना कद बहुत बड़ा कर रखा है. अब तक भारतीय सरजमीं पर खेले अपने 7 टेस्ट मैच में मंयक ने 83.90 के शानदार औसत से 839 रन बनाए हैं. जिसमें 4 बड़े शतक नजर आते हैं. इस दौरान उन्होंने 2 बार 200 का आकड़ा भी पार किया है. जिसके कारण ही कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) मंयक पर बड़ा भरोसा जतायेंगे. इन दोनों खिलाड़ियो की जोड़ी में भी दम नजर आता है. जिसके कारण ही टीम मजबूत नजर आ रही है.

Tags: भारतीय क्रिकेट टीम, मंयक अग्रवाल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल,