IND vs SL: पिंक बॉल टेस्ट मैच में इस सलामी जोड़ीदार के साथ मैदान पर उतरेंगे कप्तान रोहित शर्मा, मिले मौके का उठाना होगा फायदा

By Aditya tiwari On March 12th, 2022
रोहित शर्मा

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने मोहाली टेस्ट मैच में जीत दर्ज करके सीरीज में अपनी बढ़त बना ली है. अब आज से बैंगलोर में पिंक बॉल टेस्ट (PINK BALL TEST) मैच की शुरूआत हो रही है. जहाँ पर भारतीय टीम टी20 सीरीज की तरह ही टेस्ट में भी क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी. जिसके लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) अपने जोड़ीदार का तलाश संभाल कर करेंगे. उस खिलाड़ी को मिले मौके का फायदा उठाना होगा.

पिंक बॉल टेस्ट मैच में इस सलामी जोड़ीदार के साथ मैदान पर उतरेंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

मोहाली टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) बतौर सलामी बल्लेबाज बहुत बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे. जहाँ पर उन्होंने आक्रामक अंदाज में 29 रन जोड़े थे, लेकिन फिर खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए थे. अब पिंक बॉल टेस्ट मैच में कप्तान बड़ी पारी खेलने का प्रयास करते हुए नजर आयेंगे. जहाँ पर रोहित बड़ा शतक लगा कर आईपीएल (IPL) से पहले फॉर्म में लौटना चाहेंगे.

ऐसे में उनके जोड़ीदार के रूप में 2 खिलाड़ी नजर आ सकते हैं. जिसमें मंयक अग्रवाल (MAYANK AGRAWAL) और शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) का नाम नजर आता है. मोहाली टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने मंयक को मौका दिया है. अब बैंगलोर में भी वो अग्रवाल को ही मौका देना चाहेंगे. जिन्हें अपने मिले मौके का फायदा उठाना होगा.

मंयक अग्रवाल को बनाना होगा बड़ा मौका

MAYANK AGRAWAL

पिंक बॉल टेस्ट मैच में मंयक अग्रवाल (MAYANK AGRAWAL) को दूसरा मौका लगातार मिलेगा. मोहाली टेस्ट मैच में मंयक को अच्छी शुरूआत मिली थी, लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा पाए थे. अब अपने घरेलू मैदान पर वो बड़ी पारी खेलने का प्रयास करेंगे. कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की उम्मीदो पर मंयक खरे उतरने का प्रयास करेंगे. पिंक बॉल टेस्ट (PINK BALL TEST) मैच खेलने का अनुभव इस खिलाड़ी के पास है, जो सबसे ज्यादा अहम होगा. अगर वो इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी.

Tags: भारतीय क्रिकेट टीम, मंयक अग्रवाल, रोहित शर्मा,