IND vs SL: सूर्यकुमार यादव के तूफान में उड़ गई दासुन शनाका की श्रीलंका, टीम इंडिया ने 2-1 से जीत लिया टी20 सीरीज

By Aditya tiwari On January 7th, 2023
सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और फाइनल मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोशियसन स्टेडियम में खेला गया. जिसमें हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 228 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा दासुन शनाका की टीम नहीं कर सकी और 91 रनों से मुकाबला हार गई. जिसके साथ सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से जीत लिया है.

भारतीय टीम ने दिया था 229 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 46 रनों की बेहद अहम पारी खेली. वहीं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे राहुल त्रिपाठी ने मात्र 16 गेंदो में 35 रनों की आक्रामक पारी खेली.

नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 51 गेंदो में ही 9 छक्को की मदद से 112 रनों की शानदार पारी खेली. हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा 4-4 रन बनाकर आउट हो गए. अंत में अक्षर पटेल ने 9 गेंदो में ही 4 छक्के की मदद से 21 रन बना दिया. श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका ने 2 विकेट तो वहीं कुसन रजिथा, चमिका करूनारत्ने और वानिंदु हसरंगा ने 1-1 विकेट हासिल किया.

सूर्यकुमार यादव के दमपर 2-1 से सीरीज जीता भारत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के लिए प्रथुम निसंका ने 15 रन बनाए तो वहीं कुसल मेंडिस ने 23 रन जोड़े. अविष्का फर्नेडों ने 1 रन ही जोड़ा. धंनजय डी सिल्वा ने 22 रन बनाए. चरिथ असलंका ने 19 रन तो वहीं वानिंदु हसरंगा ने 9 रन ही बनाए. कप्तान दासुन शनाका ने 23 रन ही जोड़े. हालांकि उसके बाद भी उनकी टीम 91 रनों से मैच हार गई. भारतीय टीम के लिए अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए तो वहीं हार्दिक पांड्या, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. अक्षर पटेल ने भी  1 विकेट झटका. सूर्यकुमार यादव के दमपर भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया.

Tags: अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, भारत बनाम श्रीलंका, सूर्यकुमार यादव,