IND vs SL: कप्तान रोहित शर्मा ने हरवा ही दिया था लेकिन इन 3 कारणो से दूसरा वनडे जीत गई टीम इंडिया, बाल-बाल बचे

By Adeeba Siddiqui On January 12th, 2023
IND vs SL

IND vs SL: भारतीय टीम का आज श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला था जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2–0 की बढ़त हासिल कर ली है. आज के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 216 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा. इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी भारत की टीम कामयाब रही और 4 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब हुई. भारतीय टीम की जीत के पीछे आज 3 बड़े कारण रहे. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

IND vs SL: भारत की जीत के तीन बड़े कारण

1. केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के बीच शानदार साझेदारी

श्रीलंका द्वारा दिए गए 216 रनों के लक्ष्य को चेज करने उतरी भारतीय टीम की शुरुवात कुछ खास नहीं रही. एक एक करके टीम के ओपनर बल्लेबाज अपना विकेट गंवा बैठे और इसके बाद विराट कोहली भी आज फ्लॉप साबित हुए. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने भी महज 28 रनों की पारी खेली और अपना विकेट गवा बैठे.

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे बल्लेबाज केएल राहुल और ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने टीम की हालत को संभालने का काम किया और दोनो ने साथ मिल कर अच्छी साझेदारी निभाई. हार्दिक पांड्या और के एल राहुल ने एक दूसरे के साथ 75 रनों की साझेदारी निभाई. हार्दिक पांड्या ने 36 रनों की पारी खेली और के एल राहुल ने 64 अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम के लिए किफायती प्रदर्शन किया.

2. मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी

भारतीय टीम की आज के मुकाबले में जीत के पीछे का दूसरा सबसे बड़ा कारण रही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी. मोहम्मद सिराज ने आज के मुक़ाबले में किफायती गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका का 3 विकेट झटका. श्रीलंका की पारी में तीसरे ओवर में गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने पहले अविष्का फर्नेडो को सबसे पहले अपना शिकार बनाया और उन्हें महज 20 रनों पर पवेलियन लौटाया.

इसके बाद उन्होंने श्रीलंका की पारी के 40वें ओवर में अपना कमाल दिखाते हुए 2 विकेट झटके और टीम को ऑल आउट करते हुए 215 रनों पर रोक दिया. कुल मिला कर आज के मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने 5.4 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 30 रन लुटाए और बदले में 3 विकेट अपने नाम किए.

3. कुलदीप यादव की विकेटटेकिंग गेंदबाजी

भारत की आज की जीत के पीछे का तीसरा बड़ा कारण रहा भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव की किफायती गेंदबाजी. कुलदीप यादव ने आज के इस मुकाबले में श्रीलंका के तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. कुलदीप यादव ने सबसे पहले अपना शिकार कुश्ल मेंडिस को 17वें ओवर में बनाया और उन्हें महज 34 रनों पर पवेलियन लौटाया. इसके बाद कुलदीप ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका का विकेट भी झटका.

दासुन शनाका ने आज के मैच में महज 2 रन जड़े थे. इसके बाद उन्होंने 25वें ओवर में तीसरा विकेट झटका. कुल मिला कर पूरे मैच 3 विकेट अपने नाम किए और अंत में भारत की पारी में बल्लेबाजी करते हुए 10 रन जड़ते हुए टीम को मैच जीतने में अहम योगदान दिया.

Tags: IND vs SL, कुलदीप यादव, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या,