IND vs SA: टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी जिनपर अब दूसरे टी20 मैच में लटकी तलवार, प्लेइंग 11 से किये जायेंगे बाहर

By Akash Ranjan On June 11th, 2022
IND vs SA: टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी जिनपर अब दूसरे टी20 मैच में लटकी तलवार, प्लेइंग 11 से किये जायेंगे बाहर

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया। जिसमे टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 211 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। लेकिन विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अब दूसरा टी-20 मुकाबला 12 जून को कटक में खेला जाएगा।

इस मैच में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों पर अब तलवार लटक गई है। कुछ खिलाड़ियों को अगले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। आइए आपको इन तीन प्लेयर्स के बारे में बताते हैं।

1) हर्षल पटेल

हर्षल पटेल (Harshal Patel) का पिछले दो IPL का रिकॉर्ड देखेंगे तो बहुत ही खास रहा है। IPL के प्रदर्शन के आधार पर ही टीम इंडिया में उनकी एंट्री हुई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में पटेल की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 43 रन दिए और सिर्फ 1 विकेट हासिल किया।

पटेल हमेशा डेथ ओवर्स में गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस बार वो पूरी तरह विफल रहे। अब ऐसा लग रहा है कि उन्हें अगले मुकाबले में मौका नहीं मिल पाएगा। उनकी जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया जा सकता है।

2) अक्षर पटेल

अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 4 ओवर में 40 रन दिए और 1 विकेट लिए। इस बार टीम में दो स्पिनर खिलाए गए थे। युजवेंद्र चहल ने सिर्फ दो ओवर कराए। पटेल के मुताबिक इस बार पिच थी लेकिन वो प्रभावित नहीं कर पाए। पंत ने चहल से पूरे ओवर नहीं कराए और इस वजह से सभी गुस्से में नजर आए। पंत की खराब कप्तानी देखने को मिली। पटेल का भी अगले मुकाबले में खेलना काफी मुश्किल है। उनकी जगह किसी अन्य गेंदबाज को मैका दिया जा सकता है।

3) भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) पिछले कुछ सालों से लय में नजर नहीं आ रहे हैं, भुवनेश्वर गेंद को हवा में दोनों तरफ स्विंग कराने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन, मानों उनकी गेंदबाजी को किसी की नजर लग गई हो, वह अपनी बॉलिंग में कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। भुवनेश्वर को पावरप्ले में विकेट लेने की महारथ हासिल है। लेकिन, IND vs SA टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए।

उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 10.80 की महंगी इकॉनमी रेट से 43 रन लुटा दिए। इस दौरान भुवी सिर्फ 1 ही सफलता हासिल हुई। ऐसे में पंत उन्हें अगले मैच में आराम दे सकते हैं। उनकी जगह जम्मू-कश्मीर के युवा खिलाड़ी उमरान मलिक को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है जो, कटक की पिच पर अपनी रफ्तार से कहर मचा सकते हैं।

Tags: IND vs SA, अक्षर पटेल, टीम इंडिया, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल,