IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ ऐसी होगी साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11, इस गेंदबाज़ व बल्लेबाज़ पर कप्तान जताएंगे भरोसा

By Akash Ranjan On October 29th, 2022
भारत

टी20 वर्ल्डकप (ICC T20 World Cup) टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है वैसे ही और रोमांचक हो रहा है। पहले पाकिस्तान (Pakistan) और फिर नीदरलैंड (Netherlands) पर बेहतरीन जीत हासिल कर अब भारत को पर्थ (Perth) में टेम्बा बावुमा के नेतृत्व में साउथ अफ्रीका (IND vs SA) से टकराना है। इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) दो जीत के बाद चार अंक के साथ ग्रुप 2 में टॉप पर काबिज हैं।

वहीं पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर काबिज रहने वाली टीम साउथ अफ्रीका ने अपने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश को 104 रनों के बड़े अंतर से हराया था। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहने वाला है। तो आइये जानते है इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-XI क्या हो सकती है।

साउथ अफ्रीका की गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी है मज़बूत

इस मैच में धारदार तेज गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया के पर्थ की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार रहने वाली है। पाकिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाजों ने अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर 131 रनों के लक्ष्य का बचाव किया था। ऐसे में कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्ट्जे इस पिच पर काफी खतरनाक हो सकते हैं। साउथ अफ्रीका के प्रदर्शन की बात करें तो 24 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका को पहला मैच जिम्बाव्वे के खिलाफ खेलना था।

यह मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका, जिसकी वजह मैच ड्रॉ हो गया। इस मैच के लिए दोनो ही टीमों को एक-एक अंक दिया गया। साउथ अफ्रीका का दूसरा मैच कल बांग्लादेश के साथ था, जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 104 रन से जीत हासिल की। मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रिले रौसोव ने टी20 वर्ल्ड कप का अपना पहला शतक जड़ा। रोसौव ने टी20 विश्व कप में चौथा सबसे तेज शतक लगाया है।

सेमीफाइल की रेस में भारत और साउथ अफ्रीका सबसे आगे

बताते चलें कि रोहित शर्मा की भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था तो वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को 56 रनों से मात दी थी। वहीं, जिम्बाब्वे के साथ खेला गया साउथ अफ्रीका का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था जबकि अपने दूसरे मैच में टेम्बा बावुमा की टीम साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ 104 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी।

ग्रुप-2 के पॉइन्ट्स टेबल (ICC T20 World Cup 2022 Points Table) में भारत 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर है और साउथ अफ्रीका 3 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। हालांकि, साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट टीम इंडिया के मुकाबले काफी बेहतर है। लिहाजा, सेमीफाइनल की रेस में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए भारत को जिम्बाब्वे और बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराना होगा।

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-XI

साउथ अफ्रीका – क्यूंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा, रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टियन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, रबाडा, निगिडी।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका,