IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप में भारत का अगला मैच साउथ अफ्रीका से रविवार को, जानें कब कहां कितने बजे और FREE में कैसे देखें LIVE मैच?

By Akash Ranjan On October 29th, 2022
टी20 विश्व कप

टी20 वर्ल्डकप (ICC T20 World Cup) टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है वैसे ही और रोमांचक हो रहा है। पहले पाकिस्तान (Pakistan) और फिर नीदरलैंड (Netherlands) पर बेहतरीन जीत हासिल कर अब भारत को पर्थ (Perth) में टेम्बा बावुमा के नेतृत्व में साउथ अफ्रीका (IND vs SA) से टकराना है। इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) दो जीत के बाद चार अंक के साथ ग्रुप 2 में टॉप पर काबिज हैं। वहीं पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर काबिज रहने वाली टीम साउथ अफ्रीका ने अपने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश को 104 रनों के बड़े अंतर से हराया था। आइए जानें पर्थ में होने वाले इस मुकाबले से जुड़ी लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में।

भारत और साउथ अफ्रीका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 वर्ल्‍ड कप सुपर-12 मुकाबला कब खेला जाएगा?

रविवार 30 अक्‍टूबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 वर्ल्‍ड कप सुपर-12 मुकाबला खेला जाएगा।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप सुपर-12 मुकाबला कहां खेला जाएगा?

पर्थ क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप सुपर-12 मुकाबला खेला जाएगा।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 वर्ल्‍ड कप सुपर-12 मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?

भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े चार बजे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप सुपर-12 मुकाबला शुरू होगा।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप सुपर-12 मुकाबला टीवी पर किस चैनल पर आएगा?

स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप सुपर-12 मुकाबला खेला जाएगा।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप सुपर-12 मुकाबला मोबाइल पर कैसे देख पाएंगे फैन्‍स?

डिजनी हॉट स्‍टार के माध्‍यम से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 वर्ल्‍ड कप सुपर-12 मुकाबला मोबाइल पर भी देखा जा सकता है।

IND vs SA : दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

टीम इंडिया – केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, अश्विन, शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह

दक्षिण अफ्रीका – क्यूंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा, रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टियन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, रबाडा, निगिडी

Tags: टी20 वर्ल्डकप, भारत और साउथ अफ्रीका, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स,