IND vs SA: भारत को लगातार तीसरे मैच में हरा के सीरीज अपने नाम करने उतरेगी साउथ अफ्रीका, तेम्बा बावुमा की ये होगी प्लेइंग 11

By Akash Ranjan On June 14th, 2022
IND vs SA: भारत को लगातार तीसरे मैच में हरा के सीरीज अपने नाम करने उतरेगी साउथ अफ्रीका, तेम्बा बावुमा की ये होगी प्लेइंग 11

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच (IND vs SA) मंगलवार यानि 14 जून 2022 को डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी स्टेडियम (Dr ys Rajasekhara Reddy Stadium), विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। पहले दो टी-20 मुकाबले में जीतने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम के पास भरपूर आत्मविश्वास है। 5 मैचों की इस टी20 सीरीज में अफ़्रीकी टीम के पास अब 2-0 की बढ़त है।

वहीं, इस सीरीज पर कब्ज़ा करने के लिए अफ़्रीकी टीम को महज एक मुकाबला जीतना है। ऐसे में, तीसरे टी-20 मुकाबले में अफ़्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) प्लेइंग-11 में बिना बदलाव के साथ उतर सकते हैं। आइये जानते हैं कि तीसरे टी-20 मुकाबले में साउथ अफीक्री टीम की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।

दोनों टीमों के बीच टी-20 हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए अब तक टी-20 हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों टीमों का आमना-सामना अब तक 17 मैचों में हुआ है। इनमें से 9 मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। तो वहीं 8 मैचों का नतीजा अफ्रीकी टीम के पक्ष में रहा है।

हेड टू हेड मुकाबले को देखकर भले ही टीम इंडिया (Team India) का पलड़ा भारी लग रहा है, लेकिन अगर हम पिछले दो मैचों को देखें और उसका विश्लेषण करें तो कहा जा सकता है कि इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम एक बार फिर भारत पर हावी हो सकती है। वहीं, अगर टीम इंडिया को सीरीज में वापसी करनी है तो उसे एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ेगा।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका भारत (IND vs SA) से सीरीज का पहला और दूसरा मैच जीतकर सातवें आसमान पर होगी। तीसरे मुकाबले में अफ्रीकन खिलाड़ी पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेंगे। वह अपनी जीत को बरकरार रखना चाहेंगे। ऐसे में उनकी टीम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल सकता है क्योंकि पिछले मुकाबले में लगभग सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था।

साउथ अफ़्रीका की संभावित प्लेइंग-11

1. तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma)
2. रेजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks)
3. ड्वेन प्रेटोरियस (Dwaine Pretorius)
4. रस्सी ड्यूसेन (Rassie van der Dussen)
5. हेनरिक्स क्लासेन (Heinrich Klaasen)
6. डेविड मिलर (David Miller)
7. वेन पार्नेल (Wayne Parnell)
8. कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada)
9. केशव महाराज (Keshav Maharaj)
10. एनरिक नॉर्खिया (Enrique Norkhia)
11. तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi)

साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड

एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, रेजा हेन्ड्रिक्स, तेम्बा बावुमा, ट्रिस्टन स्टब्स, द्वैत प्रीटोरियस, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी नागिदी, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल

Tags: IND vs SA, प्लेइंग-11, भारत, साउथ अफ्रीका,