IND vs SA: दूसरे टी20 के लिए भारतीय टीम के साथ सिराज भी पहुंचे गुवाहाटी, ज़ोरदार स्वागत होने के बाद जम कर बहाया पसीना

By Akash Ranjan On September 30th, 2022
IND vs SA: दूसरे टी20 के लिए भारतीय टीम के साथ सिराज भी पहुंचे गुवाहाटी, ज़ोरदार स्वागत होने के बाद जम कर बहाया पसीना

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच (IND vs SA 2nd T20) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच केरला के तिरुवनंतपुरम में खेला गया था जहाँ भारतीय टीम (Indian Team) ने मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वही भारतीय खेमे में से बड़ी खबर रही की टीम के तेज़ गेंदबाज़ बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट की वजह से बाहर हो चुके है और उनकी जगह टीम में 7 महीने बाद मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को दी गई है।

चोटिल बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज

आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) चोटिल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह टीम में शामिल हुए हैं। सिराज ने फरवरी में अपना आखिरी टी20 मैच खेला था। उनकी टीम में वापसी से उम्मीद बढ़ गई है कि उनको आगामी टी20 वर्ल्डकप (T20 WC 2022) स्क्वॉड के रिजर्व प्लेयर्स में शामिल किया जा सकता है। देखना होगा कि उनको प्लेइंग 11 में शामिल किया जाता है या नहीं।

भारतीय दल का गुवाहाटी में ज़ोरदार स्वागत

तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम गुरुवार 29 सितंबर को ही तिरुवनंतपुरम से रवाना हो गई थी और गुवाहाटी पहुंच गई। असम के इसी शहर में रविवार 2 अक्टूबर को टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है। गुवाहाटी पहुंचने पर टीम इंडिया का शानदार स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पहुंचने पर फैंस की भीड़ जमी हुई थी, वहीं कलाकारों ने असम का पारंपरिक नृत्य भी पेश किया।

मोहम्मद सिराज पर तिकी होंगी नज़रें

मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) हालांकि इस फॉर्मेट में ज्यादा सफल नहीं हुए हैं और इसलिए ज्यादा मौके भी नहीं मिले हैं। टीम इंडिया (Team India) के लिए सिराज ने सिर्फ 5 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 5 विकेट मिले हैं और 10 से ज्यादा की दर से रन खर्चे हैं। साथ ही इस साल का IPL सीजन भी सिराज के लिए अच्छा नहीं रहा था।

हालांकि, दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने हाल के दिनों में लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है। वह इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैचों में अच्छा कर चुके हैं, जबकि कुछ ही दिन पहले इंग्लैंड में ही काउंटी चैंपियनशिप के एक मैच में 6 विकेट ले गए थे। ऐसे में, इतना तो है कि वह लय में हैं, बस देखना ये है कि वह सबसे छोटे फॉर्मेट की चुनौतियों के सामने अपनी लय बरकरार रख पाते हैं या नहीं।

Tags: गुवाहाटी, टी20, भारत और साउथ अफ्रीका, मोहम्मद सिराज,