IND vs SA: साऊथ अफ्रीका से हार के बाद शिखर धवन का ठनक गया है माथा, करेंगे 3 बड़े बदलाव की लग सकती हैं मिर्ची

By Twinkle Chaturvedi On October 8th, 2022
IND vs SA: साऊथ अफ्रीका से हार के बाद शिखर धवन का ठनक गया है माथा, करेंगे 3 बड़े बदलाव की लग सकती हैं मिर्ची

शिखर धवनः भारत (INDIA) और साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही हैं। सीरीज के पहले मैच में साऊथ अफ्रीका ने भारत को 9 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं। भारत को सीरीज पर अपना दावा कायम करने के लिए दूसरा मैच जीतना बेहद जरूरी हैं। सीरीज का दूसरा वनडे मैच 9 अक्टूबर को जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम रांची (JSCA STADIUM RANCHI)  में दोपहर 1ः30 बजे से खेला जाएगा।

पिछले मुकाबले में भारत बहुत करीब पहुंच कर हार गई थी। टीम ने कई गलतियां की थी जो अगर ना होती तो टीम जीत सकती थी। दूसरे वनडे मुकाबले में जीत दर्ज कर कप्तान शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेंगे। जिसके लिए वह टीम में 3 बड़े बदलाव करते हुए नजर आएंगे। आइए आपको बताते हैं कि शिखर धवन किन बदलावों के साथ दूसरे वनडे मैच में उतरेंगे-

1. आवेश खान की जगह मुकेश कुमार को मिलेगी जगह

आवेश खान (AVESH KHAN) पिछले वनडे मैच में थोड़े लंबे समय बाद वापसी करते दिखे थे। एशिया कप 2022 में वह चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे जिसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें जगह नहीं मिली। साऊथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में आवेश खान को शानदार फॉर्म में चल रहे दीपक चाहर से ऊपर रखा गया था। लेकिन आवेश खान मिले मौके और वापसी के बाद भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए।

आवेश ने गेंदबाजी करते हुए 8 ओवरो में 51 रन दे डालें और एक विकेट भी अपने नाम नहीं कर सकें। जब आवेश खान बल्लेबाजी करने क्रिज पर आए थे तब उन्होने 39वें ओवर में संजू सैमसन को स्ट्राइक नहीं दी। अब दूसरे वनडे मैच में कप्तान शिखर धवन आवेश खान की छुट्टी करते दिखाई देंगे। आवेश की जगह पर मुकेश कुमार को जगह मिल सकती हैं जो हाल ही में हुए ईरानी ट्रॉफी में कमाल करते हुए नजर आए हैं।

2. ऋतुराज गायकवाड़ की जगह रजत पाटिदार की होगी एंट्री

ऋतुराज गायकवाड़ (RUTURAJ GAIKWAD) ने साऊथ अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू किया था लेकिन वह बिल्कुल भी शानदार खेल नहीं दिखा सकें। तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ऋतुराज 42 गेंदों में 1 चौके की मदद से सिर्फ 19 रन बनाकर आऊट हो गए।

ऐसे प्रदर्शन के बाद शिखर धवन डगआऊट में बैठे होनहार बल्लेबाजों को मौका देते दिखाई देंगे। रजत पाटिदार (RAJAT PATIDAR) जो इस साल कमाल के प्रदर्शन में नजर आ रहे हैं। अब उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला हैं। तो उन्हें साऊथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में डेब्यू मिल सकता हैं।

3. रवि बिश्नोई की जगह लेंगे शाहबाज अहमद

शाहबाज अहमद (SHAHBAZ AHMED) भी काफी समय से भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं लेकिन अब तक उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला हैं। रवि बिश्नोई पिछले मैच में काफी ज्यादा महंगे साबित होते हुए नजर आए थे। 8 ओवरों में 69 देकर और 1 विकेट लेकर वह भारत के सबसे महंगे गेंदबाज बने थे।

शाहबाज अहमद स्पिन गेंदबाजी में माहिर होने के साथ-साथ आक्रमक शॉर्ट भी खेल सकते हैं इसलिए उन्हें मौका देकर टीम फायदे में रहेगी। गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी गहराई मिलेगी। शिखर धवन दूसरे वनडे मैच में रवि बिश्नोई (RAVI BISHNOI) की जगह शाहबाज अहमद को प्लेइंग 11 में शामिल करते हुए नजर आएंगे।

दूसरे वनडे मैच में भारत की संभावित प्लेइंग 11

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशन किशन, रजत पाटिदार, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, शाहबाज अहमद।

Tags: आवेश खान, ऋतुराज गायकवाड़, भारत बनाम साऊथ अफ्रीका, भारतीय क्रिकेट टीम, रवि बिश्नोई, शिखर धवन,