IND vs SA: डेब्यू मैच में DRS से मिला शाहबाज अहमद को विकेट, वनडे करियर का पहला विकेट मिलने पर खुशी से उछल पड़ा खिलाड़ी, देखें VIDEO

By Akash Ranjan On October 10th, 2022
IND vs SA : डेब्यू मैच में DRS से मिला शाहबाज अहमद को विकेट, वनडे करियर का पहला विकेट मिलने पर खुशी से उछल पड़ा खिलाड़ी, देखें VIDEO

शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) का टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू का इंतजार अब खत्म हो चुका है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में शाहबाज अहमद को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया। वहीं उन्होंने मैदान पर कदम रखते ही अपनी प्रतिभा का नजारा भी पेश कर दिया है।

बता दें पहले बल्लेबाजी करने आई साउथ अफ्रीका टीम के बल्लेबाज़ जानेमन मलान को शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने अपनी स्पिन गेंद में फंसा लिया और डेब्यू मैच में ही अपनी पहली सफलता हासिल की। ऐसे में डेब्यू मैच में विकेट लेने के बाद शहबाज काफी ज्यादा खुश नजर आए और मैदान पर सभी खिलाड़ी उन्हें बधाई देने लगे, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

शाहबाज अहमद ने चटकाया अपना पहला विकेट

दरअसल भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की तरफ से शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को डेब्यू करने का मौका मिला। बता दें डेब्यू मुकाबले में ही पहला विकेट हासिल कर लिया है। उन्होंने जानेमन मलान को एलबीडब्ल्लू बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

बता दें 9 ओवर डालने आए शाहबाज ने गुड लेंथ पर स्पिन गेंद डाली थी, जिसे बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलने का प्रयास किया।लेकिन गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई जिसके कारण बल्लेबाज़ पूरी तरह से बीट हो गए औक पैड्स पर गेंद को खो बैठे।

ऐसे में एलबीडबल्यू की एक बड़ी अपील की गई, लेकिन अंपायर ने इसे नाकार दिया। लेकिन टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने लरिव्यु लिया और रिप्ले में देखकर ये पता चला कि गेंद सीधा मिडिल स्चटंप को जाकर लग रही थी। ऐसे में थर्ड अंपायर ने मलान को आउट करार दिया। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें शहबाज मलान का विकेट लेने के बाद खुशी से झूमते हुए नजर आए।

यहाँ देखें वीडियो

ऐसा रहा मैच का हाल

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 09 अक्टूबर को झारखण्ड की राजधानी रांची (Ranchi) के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium) में दोपहर 1 बजे से खेला गया। सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम साउथ अफ्रीका ने भारत को 9 रनो से करारी हार का स्वाद चखाया।

वहीं आज इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। पहले गेंदबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने मेहमान साउथ अफ्रीका को 50ओवर में 7 विकेट लेके 278 रनो पर रोका। जिसके जवाब में मेजबान भारतीय टीम ने 45.5ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 282 रन बना कर मैच 7 विकेट से जीत लिया। इस जीत के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज अब 1-1 से बराबर कर ली है।

Tags: टीम इंडिया, भारत बनाम साउथ अफ्रीका, शाहबाज़ अहमद,