IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच में किस टीम को मिलेगा पिच का साथ, जानिए चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

By Akash Ranjan On June 18th, 2022
IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच में किस टीम को मिलेगा पिच का साथ, जानिए चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज (South Africa Tour of India) का आखिरी निर्णायक मुकाबला बेंगलुरू (Bangalore) के एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में रविवार को खेला जायेगा। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के पास जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने का मौका होगा। शुरूआती 2 मैचों में जीत दर्ज कर साउथ अफ्रीका टीम ने भारत की मुश्किल बढ़ा दी थी।

लेकिन, इसके बाद लगातार 2 मैचों में जीत हासिल कर अब भारतीय टीम ने सीरीज को रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया है। जिसमें किसी एक की जीत उसे ट्रॉफी दिला सकती है। इसके लिए दोनों ही टीमें अपना पूरा दमखम झोंकती हुई नजर आएंगी। भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले इस अंतिम मैच में पिच की क्या भूमिका होने वाली है और किसके पिच का फायदा मिलगे आइये जानते है इस लेख के द्वारा।

IND vs SA 5th T20 पिच रिपोर्ट

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जाने वाले पांचवें टी20 के पिच रिपोर्ट की अगर हम बात करें तो एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम छोटी बॉउंड्री के लिए मशहूर है। सीमित ओवरों के खेल में यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है। यहां पहले कई बड़े लक्ष्य आसानी से प्राप्त किए गए हैं। टॉस जीतने वाले कप्तान का फैसला पहले गेंदबाजी करने का होना चाहिए, क्योंकि यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है।

मैदान पर पिछले दिनों बारिश से आउटफील्ड गीला हुआ था। फील्डिंग में खिलाड़ियों को अतिरिक्त ध्यान देना होगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 200 या इससे अधिक रन बना लें तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर दबाव आ जाएगा। वैसे ऋषभ पंत की कप्तानी में पिछले दोनों मैच भारत ने पहले बल्लेबाजी करने के बाद ही जीते हैं।

IND vs SA की चौथे मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम: ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर/दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल।

दक्षिण अफ्रीका: रीज़ा हेंड्रिक्स/टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डेर दुसें, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, मार्को जान्सेन, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज, एनरिक नोर्त्जे, तबरेज़ शम्सी।

Tags: IND vs SA, पिच रिपोर्ट, भारत, साउथ अफ्रीका,