IND vs SA: सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने किया खुद को साबित, रोहित शर्मा के लिए अब खड़ी कर दी परेशानी

By Akash Ranjan On June 15th, 2022
IND vs SA: सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने किया खुद को साबित, रोहित शर्मा के लिए अब खड़ी कर दी परेशानी

IND vs SA: ईशान किशन (Ishan Kishan) को देश में सबसे अधिक आक्रामकता से भरे सलामी बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टीम इंडिया (Team India) को अच्छी शुरुआत दिलाने का बीड़ा उठाया हुआ है। वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में तहलका मचाए हुए हैं। ईशान किशन ने अब तक तीन पारियों में दो अर्धशतक जड़ दिए हैं और 160 से ज्यादा रन वे इस सीरीज में बना चुके हैं।

ईशान ने रोहित शर्मा के लिए खड़ी कर दी परेशानी

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने विशाखापट्टनम में 35 गेंदों में 54 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इससे पहले कटक में खेले गए मैच में उन्होंने 21 गेंदों में 34 रन बनाए थे और दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेले गए मुकाबले में 48 गेंदों में 76 रन बनाए थे। इस तरह वे इस सीरीज के तीन मैचों में 164 रन बना चुके हैं।

“मैं राहुल-रोहित को अपनी जगह छोड़ने के लिए नहीं कह सकता”

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने साउथ अफ्रीका के साथ पहले मैच के बाद राहुल-रोहित के सवाल पर ज़वाब देते हुए कहा कि,

“वे विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। जब वे वहां होंगे तो मैं अपना स्थान नहीं मांगूंगा। मेरा काम ट्रेनिंग सेशन में अपना सर्वश्रेष्ठ देना है। जब भी मुझे मौका मिलता है, मुझे खुद को साबित करना होता है और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होता है। उन्होंने हमारे देश के लिए इतने रन बनाए हैं, मैं उन्हें खुद को छोड़ने और मुझे पहले स्थान पर खेलने के लिए नहीं कह सकता। मुझे अपना काम करते रहना है, यह चयनकर्ताओं और कोचों पर निर्भर करता है कि वे क्या सोचते हैं, लेकिन मेरा काम है कि जब भी मुझे मौका मिले अपना सर्वश्रेष्ठ देना है।”

ईशान किशन का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक खेले तीन मैचों में ईशान किशन (Ishan Kishan) का ये दूसरा अर्धशतक था। उन्होंने पहले मैच में 76 रन, दूसरे मैच में 34 रन और तीसरे मैच में 54 रन की पारी खेली थी। किशन ने अब तक भारत के लिए 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 37.75 की औसत से 453 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 89 रन रहा है। इन मैचों में चार अर्धशतक उनके नाम पर दर्ज है।

Tags: IND vs SA, ईशान किशन, टीम इंडिया, रोहित शर्मा,