IND vs SA: महज़ 7 रनों से अपने पहले शतक से चूके ईशान किशन, आउट होने के बाद पिच पर ही बैठ कर रोने लगे, देखें VIDEO

By Akash Ranjan On October 9th, 2022
IND vs SA: महज़ 7 रनों से अपने पहले शतक से चूके ईशान किशन, आउट होने के बाद पिच पर ही बैठ कर रोने लगे, देखें VIDEO

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ने से चूक गए। इस दौरान ईशान किशन वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ने से सिर्फ 7 रनों से चूक गए। वह 93 रन के स्कोर पर ब्योर्न फोर्टुइन का शिकार हो गए। जिसके बाद वह काफी ज़्यादा मायूस भी नज़र आए।

बता दें कि दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम की पारी को ईशान किशन ने अपने शानदार बल्लेबाजी से जीत के करीब पहुंचाया। वहीं, शतक जड़ने से पहले ईशान (Ishan Kishan) आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद का रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

शतक से चूकने के बाद ईशान किशन हुए भावुक

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) ने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए 93 रन की दमदार पारी खेली। उन्होंने अपने होम ग्राउंड रांची में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए सबका दिल जीत लिया।

किशन ने 84 गेंदों का सामना कर 110 के स्ट्राइक रेट से 93 रन बनाए। जिसमें उनके बल्ले से 4 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले। इतना ही नहीं बल्कि अगर अंत तक ईशान पिच पर खड़े रहते तो वह अपने दम पर ही टीम इंडिया को यह मैच जिता देते। हालांकि ऐसा हो नहीं पाया और किशन शतक जड़ने से भी चूक गए।

जिसके बाद वह मैदान पर काफी ज़्यादा मायूस नज़र आ रहे थे। क्योंकि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक जड़ने से सिर्फ 7 रन दूर थे। उनके चेहरे पर मायूसी साफ़ झलक रही थ। साथ ही उनके लिए यह शतक कितना ज़्यादा मायने रखता था, यह भी उनकी शकल पर साफ झलक रहा था। जिसका वीडियो अब सुर्ख़ियों में है।

यहाँ देखें वीडियो

 

ऐसा रहा मैच का हाल

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 09 अक्टूबर को झारखण्ड की राजधानी रांची (Ranchi) के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium) में दोपहर 1 बजे से खेला गया।

सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम साउथ अफ्रीका ने भारत को 9 रनो से करारी हार का स्वाद चखाया। वहीं आज इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था।

पहले गेंदबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने मेहमान साउथ अफ्रीका को 50 ओवर में 7 विकेट लेके 278 रनो पर रोका। जिसके जवाब में मेजबान भारतीय टीम ने 45.5ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 282 रन बना कर मैच 7 विकेट से जीत लिया। इस जीत के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज अब 1-1 से बराबर कर ली है।

Tags: इंडिया और साउथ अफ्रीका, ईशान किशन,