IND vs SA: भारत ने की सीरीज में दमदार वापसी साउथ अफ़्रीका को 82 रनों से हराया, आवेश खान और दिनेश कार्तिक बने जीत के नायक

By Akash Ranjan On June 17th, 2022
IND vs SA: भारत ने की सीरीज में दमदार वापसी साउथ अफ़्रीका को 82 रनों से हराया, आवेश खान और दिनेश कार्तिक बने जीत के नायक

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच चौथा टी20 मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में आज खेला गया। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 169 रन बनाए। दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ताबड़तोड़ 55 रनों की पारी खेली। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में सिर्फ़ 87 रन बना कर ऑल आउट हो गई। जिससे भारत ने मैच जीत कर इस 5 टी20 मैचों की सीरीज में 2 -2 की बराबरी कर ली है।

भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया था 170 रन का टारगेट

टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया (Team India) की शुरुआत बेहद ख़राब रही। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) सस्ते में पहली ओवर में आउट। इसके बाद आए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी जल्द पवेलियन लौट गए। शुरुआत में 2 विकेट के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपनी बल्लेबाजी का अंदाज नहीं बदला।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ मिलकर उन्होंने 16 रन जोड़े, जिसमे 1 रन पंत का था। नॉर्खिया ने ईशान किशन को 27 के स्कोर पर विकेट कीपर के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद पंत के साथ मिलकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 41 रनों की साझेदारी की, और लगातार गिरे विकेट के बाद पारी को संभाला। जीवनदान मिलने के बाद ऋषभ पंत बड़ी पारी नहीं खेल सके, वह केशव महाराज (Keshav Maharaj) की गेंद पर कैच आउट हुए।

इसके बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आए, और अपने करियर की बेस्ट पारी खेली। हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने मिलकर 65 रनों की साझेदारी की, इस साझेदारी से टीम इंडिया एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। हार्दिक पांड्या अपने अर्धशतक से चूके और 46 रन बनाकर 19वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने इस पारी में 3 छक्के और 3 चौके लगाए।

दिनेश कार्तिक ने T20I में पहली फिफ्टी लगाई

इस मैच में जब दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बल्लेबाजी करने आए तो टीम इंडिया का स्कोर सिर्फ 13ओवर में सिर्फ 81 रन था और 4 विकेट गिर चुके थे। इस मुश्किल परिस्थिति में दिनेश कार्तिक ने हार्दिक पांड्या के साथ 33 गेंदों में 65 रन जोड़े। अपनी पारी में दिनेश ने 27 गेंदों में 55 रन बनाये, इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के जड़े हैं।

उनकी इस पारी के चलते ही टीम इंडिया ने 169 रन बनाये हैं। 16 साल के टी20 करियर में दिनेश कार्तिक का ये पहला अर्धशतक था। वह अंतिम ओवर में प्रिटोरियस की गेंद पर कैच आउट हुए।

ऐसे जीती टीम इंडिया

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच में अफ्रीकी टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से धाराशाई हो गया। सबसे पहले कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे। बावुमा 8 रन ही बना सके। इसके बाद क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) 13 गेंदों में 2 चौके की मदद से 14 रन ही बना सके और हर्षल पटेल (Harshal Patel) की गेंद पर रन आउट हो गए।

फिर आवेश खान (Avesh Khan) ने ड्वेन प्रीटोरियस (Dwaine Pretorius) को 0 रन पर चलता किया। इसके बाद 8 रन पर हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) को युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं, 9 रन पर हर्षल पटेल ने डेविड मिलर (David Miller) को सीधा क्लीन बोल्ड कर दिया।

Tags: दिनेश कार्तिक, भारत, भारत बनाम साउथ अफ्रीका,