IND vs SA: पहले टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम की ये होगी सलामी जोड़ी, IPL 2022 से कर रहे हैं अच्छा प्रदर्शन

By Akash Ranjan On June 9th, 2022
भारत

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 9 जून से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। इस सीरीज के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है जबकि टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ-साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) समेत जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। बतौर कप्तान इस मैच में केएल राहुल और तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) आमने सामने होंगे।

दक्षिण अफ्रीका के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

दक्षिण अफ्रीका टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock), एडम मार्क्रम (Aiden Markram) और कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने आईपीएल 2022 में गेंद और बल्ले दोनों के साथ शानदार प्रदर्शन दिखाया है। भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका टीम के तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) को कप्तान बनाया गया है।

साउथ अफ्रीका क्रिकेट का यह निर्णय थोड़ा चौंकाने वाला जरूर है क्योंकि टीम में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, जो कप्तानी की भूमिका के लिए पूरी तरह से फिट बैठते हैं। बावजूद इसके क्रिकेट बोर्ड ने युवा खिलाड़ी को टीम की कमान सौपने का फैसला किया है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम की सलामी जोड़ी

1. क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर) 2. रिज़ा हेंड्रिक्स

मध्यक्रम बल्लेबाज

3. एडम मारक्रम 4. तेम्बा बावुमा (कप्तान) 5. रस्सी वान दर्र दुसेन

ऑलराउंडर/ गेंदबाज

6. डेविड मिलर, 7. ड्वेन प्रिटोरियस 8. केशव महाराज 9. कागिसो रबाडा 10. एनरिक नॉर्टजे 11. तबरेज़ शम्सी

दोनों टीमों के से किसका पलड़ा है भारी?

हेड-टू-हेड आंकड़ों की बात करें तो भारत और दक्षिण अफ्रीका अब तक कुल 15 बार एक दूसरे से भिड़ चुके है। जिसमें भारत ने 9 मैचों में जीत हासिल की है जबकि अफ़्रीकी टीम ने 6 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं, भारतीय सरजमीं पर दक्षिण अफीक्री टीम का पलड़ा भारी है। दक्षिण अफ्रीका ने भारत में एक सीरीज अपने नाम की है।

IND vs SA: दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत : केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्क्रम, डेविड मिलर, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, रिजा हेन्ड्रिक्स, तेम्बा बावुमा, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रीटोरियस, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी नागिदी, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल।

Tags: IND vs SA, दक्षिण अफ्रीका, भारत,