IND vs SA: BCCI इन 3 खिलाड़ियों पर वनडे सीरीज में डालेगी नजर, घरेलू क्रिकेट में खेल रहे तूफानी पारी

By Satyodaya On September 28th, 2022
IND vs SA: BCCI इन 3 खिलाड़ियों पर वनडे सीरीज में डालेगी नजर, घरेलू क्रिकेट में खेल रहे तूफानी पारी

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू होगी। इससे पहला मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम लखनऊ में खेला जाएगा। फिलहाल इस शिविर में पहले भारतीय टीम आस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए रवाना हो चुकी होगी, जिसमें तीन वनडे सीरीज में युवा खिलाड़ियों को अवसर मिलेगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है।

इस समय जिसमें 3 खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के लोगों को प्रभावित कर रहे हैं, इसके बाद भी चयन करता है। इन तीन खिलाड़ियों को अटेंशन नहीं दे रहे हैं। आइए जानते हैं उनके खिलाड़ियों के बारे में।

पृथ्वी शॉ

"बच्चे पर थोड़ा कठोर हो रहे हैं"- पृथ्वी शॉ को ना मिल रहे मौकों पर पूर्व भारतीय कोच ने दिखाया अपना सपोर्ट दिया यह बयान

पृथ्वी शॉ भारत ए के सलामी बल्लेबाज के तौर पर बढ़िया बैटिंग कर रहे हैं। वह छोटे कद के खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के जैसे ही मैदान पर चौके छक्के लगाते हैं। ऐसे में टीम इंडिया t20 सीरीज खेल कर विश्व कप के लिए रवाना हो जाएगी। शॉ वनडे सीरीज में मौका दिया जा सकता है। क्योंकि वह लिस्ट में जमकर रन बना रहे हैं। न्यूजीलैंड ए के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 77 रनों की पारी उन्होंने खेली। उन्होंने एक पारी के दम पर ही भारतीय टीम में वापसी के संकेत भी दे दिए हैं। फिलहाल उनके किस्मत का फैसला तो सिलेक्टर्स के हाथ में है, देखते हैं क्या होता है।

राहुल त्रिपाठी

दूसरे नंबर पर राहुल त्रिपाठी का नाम आता है, जोकि आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करके सबका ध्यान अपनी ओर खींच चुके हैं। उनके नाम जिंबाब्वे दौरे और वेस्टइंडीज सीरीज के लिए जोड़ा गया था, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण उन्हें अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का अवसर नहीं मिल पाया । ऐसे में त्रिपाठी लिस्ट ए में जमकर रन बना रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने 3 रनों की बढ़िया पारी खेली है। फिलहाल वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे प्रारूप में अपना दम दिखाते रहते हैं। ऐसे में यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि साउथ अफ्रीका और भारत वनडे सीरीज में उन को शामिल किया जाता है या नहीं।

उमरान मलिक

उमरान मलिक

टी20 प्रारूप में उमरान मलिक (Umran Malik) ने इस साल हार्दिक पांड्या की कप्तानी में डेब्यू करने का अवसर मिला था. उन्होंने 3 मैचों में 2 विकेट अपने नाम पर कर लिए थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उमरान की वनडे में डेब्यू करने का अवसर मिल सकता है. असल में, शमी दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के समापन के बाद भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने के लिए रेडी हैं, ऐसे में बीसीसीआई ने उमरान मलिक को स्टैंड बॉय के तौर पर रखा है. इसकी वजह से (IND vs SA) वनडे सीरीज में उनके खेलने की आशंकाएं बढ़ गई है.

इसे भी पढ़ें-IND vs SA: विलेन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा रोहित शर्मा करेंगे 3 बड़े बदलाव, यह खिलाड़ी वापसी से गेंदबाजी यूनिट को करेगा रिचार्ज

 

Tags: उमरान मलिक, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी,